56-59 BPSC (Pre) 2015
81. कॉस्मिक किरणें
(a) आवेशित कण हैं।
(b) अनावेशित कण हैं।
(c) आवेशित तथा अनाव ेशित दोनों हो सकती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
82. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) आयरन (लोहा)
(d) पोटैशियम
उत्तर (a)
83. वर्ष 1945 में नागासाकी (जापान) में गिराए गए बमों में कौनसा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम
उत्तर (c)
84. निम्नलिखित में से कौन तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों में मिलता है?
(a) कार्बन
(b) कैल्सियम
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर (a)
85. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन सी गैस प्रयुक्त होती है
(a) ब्यूटेन
(b) मिथेन
(c) प्रोपेन
(d) रेडॉन
उत्तर (a)
86. लौंग पौधे के निम्नलिखित में से किस भाग से प्राप्त होते हैं?
(a) शुष्क पंत्तियां
(b) शुष्क बनें
(c) शुष्क बीज
(d) शुष्क पुष्प कली
उत्तर (d)
87. पादप कली हैं
(a) एक भ्रूणीय टहनी
(b) एक भ्रूणीय पत्ती
(c) एक भ्रूणपोष
(d) एक बीज
उत्तर (a)
88. डी.एन.ए को किसने अंतःपात्र में बनाया?
(a) आर्थर कोनबर्ग
(b) रॉबर्ट हुक
(c) एडवर्ड जेनर
(d) जोसेफ लिस्टर
उत्तर (a)
89. तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कर्क रोग (Cancer) उत्पन्न कर सकता है त था उसका उपचार भी करता है?
(a) तम्बाकू
(b) ऐल्कोहॉल
(c) आयनीय विकिरण
(d) पराबैंगनी किरणें
उत्तर (a)
90. एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता हैः
(a) 5.6 लीटर
(b) 3.4 लीटर
(c) 8.10 लीटर
(d) 10.12 लीटर
उत्तर (a)
91. टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण हैः
(a) संक्रामक रोगों के
(b) वायु-जन्य रोगों के
(c) जल-जन्य रोगों के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
92. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती हैः
(a) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
(b) वसा के रूप में
(c) प्रोटीन के रूप में
(d) ग्लाइकोजन के रूप में
उत्तर (d)
93. जीवाणु की खोज किसने की?
(a) फ्रलेमिंग
(b) लेम्बल
(c) टेमिन
(d) ल्यूवेनहुक
उत्तर (d)
94. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण हैंः
(a) अनुकूलन
(b) सहभागिरता
(c) उत्परिवर्तन
(d) बहुगुणसूत्रता
उत्तर (a)
95. कीट-संवर्धन क्या है?
(a) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(b) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(c) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(d) कीटों को मारने का विज्ञान
उत्तर (a)
96. सबसे छोटा जीव, जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है / हैः
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) बैक्टीरियोफे
उत्तर (c)
97. ओंकोजीन संबंधित हैं
(a) तपेदिक से
(b) पीलिया से
(c) कर्क रोग से
(d) अांत्रज्वर से
उत्तर (c)
98. सर्वप्रथम मानव का हृदय प्रत्यारोपण हुआ थाः
(a) अमेरिका में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) फ्राँस से
उत्तर (c)
99. वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता हैः
(a) 1000 सी.सी.
(b) 1200 सी.सी.
(c) 200 सी.सी.
(d) 500 सी.सी.
उत्तर (b)
100. माना f ; R R परिभाषित होता है f(x) = X2 – 3X + 2, तब f(f(5)) का मान होगाः
(a) 90
(b) 100
(c) 110
(d) 80
उत्तर (c)