60-62 BPSC (Pre) 2017
21. बिरसा को सोते हुए पकड़ा गया
(a) 1 फरवरी, 1900
(b) 2 फरवरी, 1900
(c) 3 फरवरी, 1900
(d) 4 फरवरी, 1900
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
22. ‘‘मुसलमान यदि खुश और संतुष्ट है, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।’’ यह किसने लिखा?
(a) हर्बट रिसले
(b) लॉर्ड लिटन
(c) डब्ल्यू.डब्ल्यू. हंटर
(d) एच.एन. ब्रेल्सफोर्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
23. ‘‘मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शांतिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनूं।’’ यह किसने लिखा?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिन्टो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
24. 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) एन.जी. रंगा
(b) ई.एम.एस. नंबूद्रिपाद
(c) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(d) आचार्य नरेंद्र देव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
25. लंदन में 13 मार्च, 1940 को सर माईकल ओ ‘डायर’ को गोली से मारा गया:
(a) मदनलाल धींगड़ा/धींगरा
(b) एम.पी.टी. आचार्य
(c) वी.डी. सावरकर
(d) उधम सिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
26. 1919 में जब मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
(a) लॉर्ड जॉर्ज
(b) जॉर्ज रिटन
(c) सर सैमुअल हौर
(d) लॉर्ड सैलिशबरी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (a)
27. समाजवाद का समर्थक कौन था और 1933 में ब्रिटिश शासन, देशी राज्यों, जमींदारवाद और पूंजीवाद को उखाड़ फेंकना चाहता था?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) भूलाभाई देसाई
(d) सरदार पटेल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (d)
28. अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना के लिए सुभाषचंद्र बोस से कौन जुड़े और आई.एन.ए. आंदोलन के साथ भी जुड़े रहे?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) बैकुंठ शुक्ल
(c) शीलभद्र याजी
(d) रामनारायण प्रसाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर (c)
29. ‘‘भारतीय क्रांति की जननी’’ किसे कहा गया है?
(a) श्रीमती एनी बेसेंट
(b) स्नेहलता वाडेकर
(c) सरोजिनी नायडू
