top of page
< Back

65 Th BPSC (Pre) 2019(Held on 15-10-2019)

21. 'द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी? 

(a) लिनिअस  

(b) लैमार्क 

(c) मेंडल  

(d) डार्विन 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (d) 

22. लाइकेन बनाने के लिए शैवाल और कवक के बीच की बातचीत को कहा जाता है 

(a) परजीवीवाद  

(b) पारस्परिकता/सहोपकारिता  

(c) सहभोजवाद  

(d) रूपांतरण 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (b) 

23. वास्तविक स्थान या स्थान जहाँ कोई जीव रहता है, कहलाता है 

(a) आवास  

(b) पारिस्थितिकी तंत्र 

(c) निकेत   

(d) बायोम 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (e) 

24. सौर ऊर्जा को एटीपी में परिवर्तित किया जाता है 

(a) माइटोकॉन्ड्रिया  

(b) क्लोरोप्लास्ट 

(c) राइबोसोम  

(d) पेरोक्सीसोम 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (b) 

25. प्रकाश संश्लेषण का उप-उत्पाद है: 

(a) CO2  

(b) O2 

(c) ऊर्जा  

(d) चीनी 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (b) 

26. हड्डियों का अध्ययन विज्ञान की उस शाखा के अंतर्गत किया जाता है जिसे कहा जाता है 

(a) भूविज्ञान  

(b) सीरम विज्ञान 

(c) ऑरोलॉजी  

(d) ऑस्टियोलॉजी 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (d) 

27. निम्नलिखित में से किसकी कोशिकाओं में कोई एंजाइम नहीं होता है? 

(a) लाइकेन  

(b) वायरस 

(c) बैक्टीरिया  

(d) शैवाल 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (e) 

28. मानव शरीर के किस अंग में लिम्फोसाइट्स बनते हैं? 

(a) जिगर  

(b) अस्थि मज्जा 

(c) प्लीहा  

(d) अग्न्याशय 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (b) 

29. निम्नलिखित में से किस हार्मोन में आयोडीन होता है? 

(a) टेस्टोस्टेरोन  

(b) एड्रेनालाईन 

(c) थायरोक्सिन  

(d) इंसुलिन 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (c) 

30. एड्स किसके कारण होता है? 

(a) हेल्मिंथ  

(b) बैक्टीरिया 

(c) कवक  

(d) वायरस 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (d) 

31. हाल ही में अबू धाबी में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की परिषद के 46वें सत्र में भाग लेने के लिए किस देश मेजबान USA ने को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में आमंत्रित किया गया था? 

(a) पाकिस्तान  

(b) ओमान 

(c) भारत  

(d) तुर्की 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (c) 

32. हाल ही में, ISRO और CNES ने एक संयुक्त समुद्री निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। सीएनईएस किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी है? 

(a) रूस  

(b) जर्मनी 

(c) फ्रांस  

(d) कनाडा 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (c) 

33. पैराग्वे की राजधानी क्या है जहां भारत के उपराष्ट्रपति ने मार्च 2019 में दौरा किया था? 

(a) असंशियन   

(b) ज़ाग्रेब 

(c) सैन जोस  

(d) मानागुआ 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (a) 

34. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA-4) का चौथा सत्र कहाँ आयोजित किया गया था? 

(a) पेरिस-फ्रांस 

(b) उलानबटार-मंगोलिया 

(c) बीजिंग-चीन 

(d) नैरोबी - केन्या 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (d) 

35. मार्च 2019 में सरकार द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश का कौन सा संस्करण जारी किया गया था? 

(a) पहला  

(b) दूसरा 

(c) तीसरा  

(d) चौथा 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक? 

Ans: (b) 

36. मनोहर पर्रिकर की जगह, हाल ही में उनकी म़त्‍यु के बाद किसने गोवा के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली।  

(a) सुदीन धवलीकर 

(b) नीलेश कैबराला 

(c) प्रमोद सावंत 

(d) रोहन खुंटे 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (c) 

37. 2018 के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार का विजेता कौन है? 

(a) योहेई सासाकावा 

(b) अक्षय पात्र फाउंडेशन 

(c) सुलभ इंटरनेशनल 

(d) एकल अभियान ट्रस्ट 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (a) 

38. विश्व का पहला ऊंट अस्पताल किस शहर में स्थित है? 

(a) तेहरान  

(b) जयपुर 

(c) बीकानेर  

(d) दुबई 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (d) 

39. योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2019 के पुरुष एकल के विजेता कौन थे? 

(a) विक्टर एक्सेलसन  

(b) लिन डैन 

(c) केंटो मोमोटा  

(d) शियुकी 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (c) 

40. पांच राइनो रेंज राष्ट्र, जिन्होंने एक घोषणा-पत्र ‘द न्‍यू डेल्ही डिक्‍लेरेशन आन एशियान राइनोस, 2019 पर हस्‍ताक्षर किए है। भारत, नेपाल, मलेशिया, इंडोनेशिया और हैं-  

(a) वियतनाम  

(b) थाईलैंड 

(c) म्यांमार  

(d) भूटान 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक 

Ans: (d) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page