top of page
66 Th BPSC (Pre) 2020(Held on 27-12-2020)
61. निम्नलिखित में से किस हड़प्पा शहर में, जोतने वाले खेतों के कुंड पाए गए हैं?
(a) कालीबंदन
(b) धोलावीरा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लोथली
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
62. त्रिरत्न का त्रिरत्न अर्थात् सम्यक ज्ञान, सम्यक् विश्वास और सम्यक् कर्म निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) जैन धर्म
(d) ईसाई धर्म
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
63. निम्नलिखित में से किस शासक ने चतुर्थ बौद्ध परिषद कश्मीर का आयोजन किया?
(a) अशोक
(b) अजातशत्रु
(c) कनिष्क
(d) कालाशोक
