top of page
< Back

BPSC (Pre) 2008

21. रौलेट एक्ट कब पास हुआ था? 

(a) 1919 ई. 

  (b) 1920 ई.  

(c) 1921 ई. 

  (d) 1922 ई. 

उत्तर (a) 

22. गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन कब प्रारम्भ किया?  

(a) 1920 ई.  

(b) 1919 ई.  

(c) 1921 ई.  

(d) 1922 ई.  

उत्तर (a) 

23. भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ? 

(a) 9 अगस्त 1942 

(b) 10 अगस्त, 1942 

(c) 15 अगस्त, 1942 

(d) 16 अगस्त, 1942 

उत्तर (a) 

24. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी?  

(a) 1 नवम्बर, 1858 

  (b) 31 दिसम्बर, 1857 

(c) 6 जनवरी, 1958 

(d) 17 नवम्बर, 1859 

उत्तर (a) 

25. लॉर्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया?  

(a) 1911 

(b) 1904  

(c) 1906 

  (d) 1907 

उत्तर (a) 

26. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?  

(a) 1919 ई.  

(b) 1917 ई.  

(c) 1921 ई.  

(d) 1896 ई. 

उत्तर (b) 

27. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की:  

(a) 12 अगस्त, 1765 

  (b) 18 अगस्त, 1765 

(c) 29 अगस्त, 1765 

(d) 21 अगस्त, 1765 

उत्तर (a) 

28. सुमेलित कीजिए:  

A. 

बारदोली  

1. 

महाराष्ट्र 

B. 

चौरी-चौरा  

2. 

गुजरात  

C. 

यरवदा  

3. 

पश्चिम बंगाल  

D. 

नोआखाली  

4. 

उत्तर प्रदेश  

कूट:  

A B C C 

(a) 1 2 3 4 

(b) 2 1 4 3 

(c) 2 4 1 3 

(d) 4 1 3 2 

उत्तर (c) 

29. गाँधी जी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आन्दोलन बिहार में कहां प्रारम्भ किया?  

(a) पटना  

(b) गया  

(c) मधुबनी 

  (d) चम्पारन  

उत्तर (d) 

30. 1921 ई. का मोपला व्रिदोह कहाँ हुआ था? 

(a) कश्मीर 

  (b) बी.एन.डब्ल्यू.एफ.पी. 

(c) केरल 

  (d) आसाम  

उत्तर (c) 

31. 1857 ई. की क्रान्ति के बिहार के नेता थे:  

(a) मौलवी अहमदुल्लाह 

(b) तांत्या टोपे  

(c) नाना साहब 

  (d) कुँवर सिंह  

उत्तर (d) 

32. महात्मा गांधी ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन क्यों किया?  

(a) खलीफा ने क्रान्तिकारियों को शरण दी थी 

(b) गाँधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आन्दोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था 

(c) खलीफा ने भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन का समर्थन किया  

(d) खलीफा गाँधी जी के अच्छे मित्र थे 

उत्तर (b) 

33. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थी:  

(a) असहयोग (Non co-operation) 

  (b) राज विधि आन्दोलन (Constitutional Agitation) 

(c) अनुकूल प्रविघटन (Pssaive Resistance) 

(d) अविधेयक (Civil Disobedience) 

उत्तर (b) 

34. जलियाँवाला बाग में प्रदर्शन के लिए लोग क्यों जमा हुए थे?  

(a) गाँधी जी और लाजपराय की गिरफ्रतारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने  

(b) किचलू तथा सत्यपाल के बन्दी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने  

(c) बैशाखी की प्रार्थना के लिए  

(d) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने  

उत्तर (b) 

35. भारत में नारी - आन्दोलन इनकी प्रेरणा से प्रारम्भ हुआ:  

(a) पद्माबाई रानाडे 

  (b) एनी बेसेन्ट  

(c) सरोजिनी नायडू 

  (d) ज्योतिबा फुले  

उत्तर (a) 

36. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे? 

(a) दादा भाई नौरोजी 

  (b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी  

(c) राममोहन राय 

  (d) बाल गंगाधर तिलक  

उत्तर (a) 

37. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी?  

(a) लॉर्ड डलहौजी 

  (b) लॉर्ड कर्जन  

(c) लॉर्ड वेलेजली 

(d) लॉर्ड लिटन  

उत्तर (a) 

38. मुजफ्रफरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया? 

(a) 1908 ई. 

(b) 1909 ई.  

(c) 1907 ई. 

(d) 1911 ई. 

उत्तर (a) 

39. बिरसा मुण्डा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?  

(a) चम्पारण  

(b) राँची  

(c) बलिया 

  (d) अलीपुर  

उत्तर (b) 

40. जयप्रकाश नारायण इस पार्टी से जुड़े थे:  

(a) कांग्रेस पार्टी  

(b) कम्यूनिस्ट पार्टी  

(c) सोशलिस्ट पार्टी 

  (d) किसान सभा 

उत्तर (c) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page