top of page
< Back

BPSC (Pre) 2011

141. ‘डूरण्ड कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?  

(a) फुटबॉल  

(b) पोलो  

(c) क्रिकेट 

  (d) हॉकी  

उत्तर (a) 

142. निम्नांकित नम्बर की राजधानी टेªनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?  

(a) 12429 बंगलौर सिटी जंक्शन 

(b) 12431 त्रिवेन्द्रम सेन्ट्रल 

(c) 12433 चेन्नई सेन्ट्रल  

(d) 12435 डिब्रुगढ़ टाउन 

उत्तर (b) 

143. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यायल कहाँ है?  

(a) हेग 

  (b) न्यूयार्क  

(c) जेनेवा  

(d) पेरिस  

उत्तर (a) 

144. कौन-सा दिन ‘डायबिटीज दिवस’ के रूप में जाना जाता है?  

(a) 14 फरवरी  

(b) 14 मई  

(c) 14 सितम्बर  

(d) 14 नवम्बर  

उत्तर (d) 

145. जूलिया गिलार्ड 2010 में किस देश की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री बनी?  

(a) ऑस्ट्रेलिया 

  (b) कनाडा 

(c) जर्मनी  

(d) पोलैण्ड  

उत्तर (a) 

146. अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है:  

(a) भारती  

(b) स्वागतम  

(c) हिन्दुस्तान 

(d) मैत्री  

उत्तर (a) 

147. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधानमन्त्री कौन होता है?  

(a) गृहमन्त्री  

(b) प्रधानमन्त्री  

(c) राष्ट्रपति  

(d) उप-राष्ट्रपति  

उत्तर (b) 

148. ‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्द्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरम्भ कब किया?  

(a) 1988 

(b) 1987 

(c) 1989 

(d) 1986 

उत्तर (d) 

149. भारतवर्ष में सर्वप्रथम दूरभाष का प्रादुर्भाव किस वर्ष हुआ? 

(a) 1951 

(b) 1981 

(c) 1851 

(d) 1861 

उत्तर (c) 

150. नैशनल काउन्सिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई? 

(a) 15 अगस्त, 1903  

(b) 15 अगस्त, 1904 

(c) 15 अगस्त, 1905  

(d) 15 अगस्त, 1906 

उत्तर (d) 


Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page