top of page
< Back

64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)

21. अक्तूबर 2018 के प्रथम सप्ताह में भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण किस देश की त्रिदिवसीय यात्रा पर गई थी?  

(a) रूस  

(b) कजाकिस्तान  

(c) यूक्रेन  

(d) चीन  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

22. अक्तूबर 2018 में निम्न में से किस देश की संसद ने आंग सान सू की से मानद नागरिकता वापस ले ली?  

(a) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका  

(b) यूनाइटेड किंगडम  

(c) नॉर्वे  

(d) कनाडा  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

23. निम्न में से कौन ‘नाफ्टा' में सम्मिलित नहीं है?  

(a) ग्रेट ब्रिटेन  

(b) कनाडा  

(c) मेक्सिको  

(d) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

24. सितम्बर 2018 में भारत ने किस देश के साथ, ‘मोबिलाइज योर सिटी' समझौते पर हस्ताक्षर किया?  

(a) स्वीडन  

(b) जर्मनी  

(c) जापान  

(d) फ्रांस  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

25. अगस्त 2018 में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने किस देश में ‘पाणिनि भाषा प्रयोगशाला' का उद्घाटन किया?  

(a) श्रीलंका  

(b) दक्षिण अफ्रीका  

(c) मॉरीशस  

(d) इंडोनेशिया  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

26. अगस्त 2018 में किस देश ने भारतीय मूल के प्रवासी लोगों के लिए अंग प्रत्यारोपण की सुविधा देने संबंधी कानून बनाया है? 

(a) यूनाइटेड किंगडम  

(b) कनाडा  

(c) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका  

(d) सिंगापुर  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

27. नवम्बर 2017 में सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव में एमर्सन मनांगाग्वा किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?  

(a) युगांडा  

(b) केन्या  

(c) जिम्बाब्वे  

(d) घाना  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

28. किस देश में विगत दो वर्षों से लागू आपातकाल को 20 जुलाई, 2018 को समाप्त किया गया?  

(a) इराक  

(b) सीरिया  

(c) तुर्की  

(d) यमन  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

29. जून 2018 में पोलियो के प्रकोप के कारण किस देश में आपातकाल लागू किया गया?  

(a) पापुआ न्यू गिनी  

(b) फिजी  

(c) फिलीपीन्स  

(d) माली  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

30. 29 सितम्बर, 2018 को बांग्लादेश को हराकर भारत ने कुल कितनी बार क्रिकेट का एशिया कप जीता?  

(a) छठी बार  

(b) सातवीं बार  

(c) आठवीं बार  

(d) नौवीं बार  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

31. 18वें एशियाई खेल, 2018 ( जकार्ता) में भारत द्वारा जीते गए पदकों का सही क्रम निम्न में से कौन-सा है?  

(a) 15 21 33 69  

(b) 15 32 22 69  

(c) 15 30 24 69  

(d) 15 24 30 69  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

32. अगस्त 2018 में ए.टी.एफ. के रूप में बायो-फ्यूअल का प्रयोग करने वाली प्रथम भारतीय विमानन कम्पनी कौन-सी है?  

(a) जेट एयरवेज  

(b) विस्तारा  

(c) एयर इंडिया  

(d) स्पाइसजेट  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

33. जून 2018 में भारत की एक महत्त्वाकांक्षी योजना ‘अटल भूजल योजना’ के लिए विश्व बैंक ने कितनी धनराशि मंजूर की है?  

(a) 5,000 करोड़  

(b) 6,000 करोड़  

(c) 7,000 करोड़  

(d) 8,000 करोड़  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

34.