64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)
101. निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 269
(c) अनुच्छेद 268
(d) अनुच्छेद 265
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
102. भारत का महान्यायवादी किसके द् वारा नियुक्त किया जाता है?
(a) विधि मंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
103. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि एवं सहायक क्षेत्रक के लिए निम्न में से किस एक औसत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया था?
(a) 3.0 प्रतिशत
(b) 3.5 प्रतिशत
(c) 4.0 प्रतिशत
(d) 4.5 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
104. सरकार की नीति ‘मेक इन इंडिया' का उद्देश्य है।
(a) नौकरशाही के ढीलापन को दूर करना
(b) लालफीताशाही को हटाना
(c) व िनिर्माण की लागत को कम करना
(d) उत्पाद को प्रतियोगी बनाना
e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
105. निम्न में से कौन-सा एक औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहिकी नहीं है?
(a) मेक इन इंडिया
(b) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस
(c) स्टार्ट-अप इंडिया
(d) डिजिटल इंडिय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
106.
