67Th BPSC (Pre) Re-Exam 2022(Held on 30-7-2022)
1. वाशिंग मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त क्या है?
(a) विपरीत परासरण
(b) प्रसार
(c) अपकेन्द्रण
(d) अपोहन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
2. प्रकाश की गति निम्न में से किस माध्यम में न्यूनतम होगी?
(a) जल
(b) निर्वात् (शून्य)
(c) वायु
(d) काँच (शीशा)
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
3. निम्न में से कौन-सी ‘सदिश राशि’ नहीं है?
(a) गति
(b) वेग
(c) बलआघूर्ण (टॉर्क)
(d) विस्थापन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
4. यदि धरती की घूमने की गति (घूर्णन) बढ़ा दी जाय, तो भूमध्यरेखा पर पिण्ड का वज़न
(a) बढ़ जायेगा
(b) घट जायेगा
(c) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) दो गुना हो जायेगा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
5. गति को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) केप्लर
(d) टॉलमी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
6. किस नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है?
(a) कॉरिऑलिस प्रभाव
(b) ग्राहम का नियम
(c) पास्कल का नियम
(d) आवोगाद्रो का नियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
7. ‘आपेक्षिकता का सिद्धान्त’ इनमें से किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया?
