top of page
68Th BPSC (Pre) 2023 (Held on 12-2-2023)
61. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य ने अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान उच्चतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ० डी० आइ० ), इक्विटी के रूप में प्राप्त किया?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) त्रिपुरा
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (b)
62. किस बजट में वित्त मंत्री ने उदारीकृत विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली की घोषणा की?
(a) यूनियन बजट, 1993-1994
(b) यूनियन बजट, 1991-1992
(c) यूनियन बजट, 1992-1993
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (c)
63. पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन से थे?
1. विकास
2. आधुनिकीकरण
3. आत्मनिर्भरता
4. साहित्य
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (e)
64.
