69Th BPSC (Pre) 2023 (Held on 30-12-2023)
41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. टेनियासिस एक आँतों का संक्रमण है, जो टेपवर्म की तीन प्रजातियो ं—टेनिया सोलियम, टेनिया सगीनाटा और टेनिया एशियाटिका के कारण होता है।
2. जब मस्तिष्क में सिस्ट विकसित हो जाते हैं, तो इस स्थिति स्थिति को न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस (एन० सी० सी०) कहा जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर भाषाएँ हैं?
1. कोबरा
2. पाइथन
3. स्विरल
4. जावा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
43. हाल ही में समाचारों में देखी गई चै ट जी० पी० टी० में, जी० पी० टी० का पूर्ण रूप क्या है?
(a) जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर
(b) ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेज़
(c) जी० यू० आइ० डी० पार्टिशन टेबल
(d) ग्रूव्ड पेगबोर्ड टेस्ट
44. निम्नलिखित में से कौन-से जीभ के स्वाद नहीं हैं?
1. मीठा
2. कड़वा
3. नमकीन
4. मसालेदार
5. उमामी
6. खट्टा
7. तीखा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) 3 और 6
(b) 2, 5 और 7
(c) 1, 3 और 4
(d) 4 और 7
45. निम्नलिखित में से कौन-से जो डे सही सुमेलित हैं?
1. एनोरेक्सिया : नींद सम्बन्धी विकार
2. इनसोम्निया : खाने का विकार
3. डिस्पनिया : साँस की तकलीफ
4. एनोस्मिया : गंध की आंशिक या पूर्ण हानि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 3 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
46. ब्रह्मांड में, पल्सर क्या हैं?
(a) किसी तारे द्वारा उत्सर्जित रेडियो तरंगें
(b) तारों का एक समूह
(c) घूमते न्यूट्रॉन तारे
(d) किसी तारे का विस्फोट
47. प्रयोगशाला में विकसित हीरे (एल० जी० डी०) के संदर्भ में, हीरे के बीज के रूप में किसका उपयोग किया जाता है?
(a) क्यूबिक ज़िरकोनिया (सी० जेड०)
(b) सफेद नीलम
(c) मोइसानाइट
(d) ग्रेफ़ाइट
48. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला ‘फाइबर’ क्या है?
(a) केवलर
(b) नायलॉन
(c) टेरिलीन
(d) टीड
49. एच० एम० एक्स० का/के पूर्ण रूप क्या है/है?
1. हाई मेल्टिंग एक्सप्लोसिव
