BPSC (Pre) 2004
21. ट्रावनकोर में कांग्रेस ने ट्रावनकोर राज्य के जिस दीवान की स्वेच्छाचारी सरकार के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आन्दोलन आरम्भ किया था, वे थे
(a) सी.पी रामास्वामी अय्यर
(b) जे. कृष्णास्वामी
(c) पी.के. वारियर
(d) भास्करन नायर
उत्तर (a)
22. पूना समझौते का उद्देश्य था:
(a) हिन्दू.मुस्लिम एकता
(b) दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना
(c) राजाओं को विशेषाधिकार देना
(d) द्वैध शासन (Dynasty) पर पुनर्विचार करना
उत्तर (b)
23. सन् 1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य था:
(a) भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करना
(b) भा रतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना
(c) राष्ट्रीय समाचार-पत्रों पर सेन्सर लागू करना
(d) भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य सम्बन्धों को सुधारना
उत्तर (d)
24. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था:
(a) उत्पादन क ी गुणवत्ता में कमी
(b) कच्चे माल की अनुपलब्धता
(c) ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तट कर
(d) कारीगरों की अनुपलब्धता
उत्तर (c)
25. अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को सन् 1947 ई. में सत्ता हस्तान्तरित किए जाने के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) जे.बी. कृपलानी
उत्तर (d)
26. महात्मा गांधी का मानना था कि द्वितीय विश्वयुद्ध में भागीदारी का मतलब निम्नलिखित सिद्धान् त का उल्लंघन होगा।
(a) न्याय
(b) समानता
(c) समाजवाद
(d) अहिंसा
उत्तर (d)
27. प्रथम भारतीय जिन्होंने स्वाधीन भारत में गवर्नर जनरल का पदभार ग्रहण किया था:
(a) जमनालाल बजाज
(b) सी.राजगोपालाचारी
(c) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(d) एम.ए.अंसारी
उत्तर (b)
28. इलाहाबाद में सम्पन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक (अप्रैल-मई, 1947 ई.) में, निम्नलिखित सदस्यों में से एक सदस्य भारत के नाजीवाद, फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सफल हुए, वे थे:
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) सरोजिनी नायडू
(c) मौलाना आजाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर (d)
29. स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र थे:
(a) रेवरण्ड थॉमस मूर
(b) ए.ओ. ह्यूम
(c) रेवरण्ड चार्ली एण्ड्रयूज
(d) विलियम वेवेल
उत्तर (c)
30. अमृतसर के जलियाँवाला बाग में भीड़ का दमन हुआ:
(a) 1 जून, 1918 ई.
(b) 13 अप्रैल, 1919 ई.
(c) 14 अप्रैल, 1920 ई.
(d) 6 जुलाई, 1921 ई.
उत्तर (b)
31. लन्दन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की असफलता इनकी छत्रछाया में हुई।
(a) इमरसन-गाँधी समझौता
(b) हैल-गाँधी समझौता
(c) इर्विन-गाँधी समझौता
(d) गाँधी-साइमन समझौता
उत्तर (c)
32. सन् 1932 ई. में निम्नलिखित में से एक आदेश पारित करके अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को गैर-कानूनी करार दे दिया गया था। वह आदेश है:
(a) गैर-कानूनी संघ अध्यादेश
(b) शान्ति कानून का उल्लंघन
(c) कार्यपालक अधिकार अध्यादेश
(d) वॉयसराय का विशेष आदेश
उत्तर (a)
33. बंगाल सन् 1905 ई. में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दोबारा गठित हुआ:
(a) सन् 1906 ई. में
(b) सन् 1916 ई. में
(c) सन् 1911 ई. में
(d) सन् 1909 ई. में
उत्तर (c)
34. निम्नलिखित में से किस एक ने युद्ध के समय भ्ाारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे सन् 1915 ई. में पंजाब में गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शान्ति के समय भी जारी रखना चाहा था:
(a) लॉर्ड कारमाइकल
(b) सर रेजिनाल्ड क्रैडॉक
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) विलियम बैंटिक
उत्तर (c)
35. किस घटना के कारण गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन (Non-cooperation Movement) वापस लिया था?
(a) काकोरी काण्ड
(b) चौरी-चौरा काण्ड
(c) जलियाँवाला बाग काण्ड
(d) मुजफ्रफरपुर काण्ड
उत्तर (b)
36. विश्व में शान्ति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिये नेहरू जी ने कौन-सा सिद्धान्त प्रस्तुत किया?
(a) गुट निरपेक्षता
(b) पंचशील
(c) शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
37. किसने कहा था, ‘‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूँगा’’?
(a) महात्मा गाँधी
(b) विपिनचन्द्र पाल
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर (d)
38. ‘सर्वोदय’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(c) विनोबा भावे
(d) जय प्रकाश नारायण
उत्तर (a)
भारत का भूगोल
39. भारत अवस्थित है:
(a) अक्षांश 804' द. से 3706' उ. तथा देशान्तर 6807' प. से 97025' पू. के मध्य
(b) अक्षांश 804' उ. से 3706' द. तथा देशान्तर 6807' पू. से 97025' प. के मध्य
(c) अक्षांश 804' उ. से 3706' उ. तथा देशान्तर 6807' पू. से 97025' पू. के मध्य
(d) अक्षांश 804' द. से 3706' द. तथा देशान्तर 6807' प. से 97025' प. के मध्य
उत्तर (c)
40. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं:
(a) सतलज, सिन्धु, गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु
(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(d) सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना
उत्तर (b)