top of page
< Back

BPSC (Pre) 2004

101. श्रेणी  है:  

(a) अभिसारी  

(b) अपसारी  

(c) अभिसारी एवं अपसारी   

(d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर (a) 

102. यदि तो f-1(x) का प्रान्त (domain) है:   

(a) 1 

(b) R - {1} 

(c)  

(d)  

उत्तर (b) 

103. का मान हैः  

(a) 1 

(b) 0 

(c) -∞ 

(d) ∞ 

उत्तर (a) 

104. यदि x = α cosθ + b sinθ  तथा y = α sinθ - b cosθ हो, तो x2 + y2 बराबर है:  

(a) a2 + y2 

(b) b2 - a2  

(c) a2 + b2  

(d) a2 + 2ab  

उत्तर (c) 

राज्य विशेष 

105. बिहार महान् धार्मिक केन्द्र है:  

(a) सिखों के लिए  

(b) जैनों के लिए  

(c) बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए 

  (d) इन सभी के लिए  

उत्तर (d) 

106. झारखण्ड बिहार से कब पृथक् हुआ था? 

(a) 15 नवम्बर, 2000 ई. को  

(b) 25 अगस्त, 1999 ई. को  

(c) 2 अगस्त, 1998 ई. को   

(d) 5 जुलाई, 1997 ई. को  

उत्तर (a) 

107. बिहार में कितने विश्वविद्यालय हैं?  

(a) 9 

(b) 11 

(c) 12 

(d) 13 

उत्तर (c) 

108. ‘लोक नायक’ के नाम से किन्हे जाना जाता है? 

(a) महात्मा गाँधी 

  (b) सुभाषचन्द्र बोस  

(c) जयप्राकश नारायण 

  (d) बाल गंगाधर तिलक  

उत्तर (c) 

109. बिहार की पेन्टिग विधा (च्ंपदजपदह ैबीववस) कौन-सी है?   

(a) मधुबनी  

(b) श्रीरंगम्   

(c) पिछवाई  

(d) मुगल  

उत्तर (a) 

110. वर्तमान में बिहार के राज्यपाल कौन है?  

(a) श्री नवल किशोर शर्मा  

(b) जस्टिस एम. रामाजोइस  

(c) श्री मदनलाल खुराना   

(d) जस्टिस अंशुमान सिंह  

उत्तर (b) 

111. 2001 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?  

(a) 85 मिलियन 

  (b) 86 मिलियन  

(c) 83 मिलियन 

  (d) 82 मिलियन  

उत्तर (c) 

112. बिहार विधान सभा में वर्तमान में कितने सदस्य है?  

(a) 240 

(b) 243 

(c) 245 

(d) 250 

उत्तर (b) 

113. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सन् 1937 ई. का अधिवेशन बिहार के इस शहर में हुआ:  

(a) हरिपुरा 

  (b) पटना  

(c) रांची  

(d) भागलपुर  

उत्तर: चारों विकल्प गलत है। 

114. स्वतन्त्रतापूर्व बिहार में निम्नलिखित में से कौन एक वर्चस्वशाली जाति (Dominant csate) नहीं थी?   

(a) भूमिहार  

(b) राजपूत  

(c) कायस्थ  

(d) कुर्मी  

उत्तर (d) 

115. बिहार में महात्मा गाँधी के पूर्व सापेक्ष राष्ट्रीय सक्रियता की अनुपस्थिति इसके अभाव में देखी जा सकती है:  

(a) एकीकृत समुदाय  

(b) चरमपंथी समूह  

(c) रचनात्मक क्षेत्रीय अभिजन  

(d) वर्चस्वशाली मध्यवर्ग  

उत्तर (c) 

116. स्वतन्त्रतापूर्व बिहार में बडे़ जमींदारों की राजनीतिक शक्ति बचाने का माध्यम था: 

(a) राजकीय संसाधन 

  (b) सामाजिक स्थिति  

(c) आर्थिक स्थिति 

  (d) संस्कृति  

उत्तर (c) 

117. बिहार प्रान्तीय किसान सभा का गठन किस सन् में हुआ?  

(a) फरवरी, 1931 ई. में  

(b) जनवरी, 1933 ई. में  

(c) मार्च, 1929 ई. में  

(d) अप्रैल, 1932 ई. में  

उत्तर (c) 

118. स्वतन्त्रतापूर्व बिहार में समाजवादी विचाराधारा के प्रसार का श्रेय जाता है।  

(a) जयप्रकाश नारायण एवं बी.पी. सिंह की पाश्चात्य शिक्षा को  

(b) अन्तर्राष्ट्रीय समाजवादी आन्दोलन को  

(c) कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की क्रान्तिकारिता को  

(d) ब्रिटेन की लेबर पार्टी को  

उत्तर (a) 

119. ब्रिटिश राज में बिहार के कृषक वर्गों को निम्नलिखित श्रेणी में रखा जा सकता है।  

(a) पंचमुखी (Five-fold) वर्गीकरण  

(b) चतुर्मुखी (Four-fold) वर्गीकरण  

(c) त्रिमुखी (Three-fold) वर्गीकरण  

(d) कोई वर्गीकरण नहीं  

उत्तर (a) 

120. बिहार के भौतिक विभागा में आप निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं करेंगे?  

(a) छोटा नागपुर पठार 

  (b) उत्तरी-गंगा मैदान  

(c) दक्षिण-गंगा मैदान 

(d) पूर्वी-गंगा मैदान  

उत्तर (d) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page