top of page
< Back

BPSC (Pre) 2004

141. अमेरिकी अन्तरिक्ष यात्री विमान कोलम्बिया दुर्घटनाग्रस्त हुआ:  

(a) सन् 2000 में 

  (b) सन् 2001 में  

(c) सन् 2002 में  

(d) सन् 2003 में  

उत्तर (d) 

विविध 

142. ‘शक्तिस्थल’ का सम्बन्ध किससे है?  

(a) श्रीमती इन्दिरा गाँधी से  

(b) राजीव गाँधी से  

(c) महात्मा गाँधी से  

(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू से  

उत्तर (a) 

143. डॉ. मनमोहन सिंह के लिए कौन-सा कथन सही नहीं है?  

(a) भारत में पूर्व वित्त मन्त्री  

(b) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर  

(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष  

(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व महानिदेशक  

उत्तर (c) 

144. ‘झण्डा गीत’ किसने लिखा है?  

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर  

(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी  

(c) मैथिलीशरण गुप्त 

  (d) श्यामलाल गुप्त 

उत्तर (d) 

145. न्छव् के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे  

(a) जेनेवा सम्मेलन में  

(b) सेन फ्रांसिस्को सम्मेलन में  

(c) डम्बर्टन ओक्स सम्मेलन में  

(d) याल्टा सम्मेलन में  

उत्तर (b) 

146. सोवियम संघ का विघटन कब हुआ था? 

(a) दिसम्बर, 1989 

  (b) अगस्त, 1990 

(c) दिसम्बर, 1991 

(d) जनवरी, 1994 

उत्तर (c) 

147. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में एकमात्र अनिर्वाचित राष्ट्रपति थे:  

(a) मुनरो  

(b) निक्सन  

(c) फोर्ड 

  (d) कार्टर  

उत्तर (c) 

148. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का स्थायी मुख्यालय कहाँ है?  

(a) हेग  

(b) जेनेवा  

(c) मॉस्को  

(d) वाशिंगटन 

उत्तर (a) 

149. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया थ? 

(a) 15 मई, 1964 ई. को  

(b) 18 मई, 1974 ई. को  

(c) 11 मई, 1989 ई. को   

(d) 13 मई, 1998 ई. को  

उत्तर (b) 

150. हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संगठन (हिमतक्षेस) के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे:  

(a) अप्रैल, 1993 ई. को  

(b) मार्च, 1997 ई. को  

(c) अप्रैल, 1999 ई. को  

(d) मार्च, 2002 ई. को  

उत्तर (b) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page