66 Th BPSC (Pre) 2020(Held on 27-12-2020)
61. निम्नलिखित में से किस हड़प्पा शहर में, जोतने वाले खेतों के कुंड पाए गए हैं?
(a) कालीबंदन
(b) धोलावीरा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लोथली
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
62. त्रिरत्न का त्रिरत्न अर्थात् सम्यक ज्ञान, सम्यक ् विश्वास और सम्यक् कर्म निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) जैन धर्म
(d) ईसाई धर्म
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
63. निम्नलिखित में से किस शासक ने चतुर्थ बौद्ध परिषद कश्मीर का आयोजन किया?
(a) अशोक
(b) अजातशत्रु
(c) कनिष्क
(d) कालाशोक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
64. भारत के निम्नलिखित में से किस दर्शन ने परमाणु सिद्धांत को प्रतिपादित किया?
(a) योग
(b) न्याना
(c) सांख्य
(d) वैशेषिक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
65. 'रक्त एवं लोह' नीति अपनाने के लिए दिल्ली के किस सुल्तान को जाना जाता है?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन तुगलकी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
66. कौन सा मध्यकालीन भारतीय साम्राज्य विस्तृत स्थानीय स्वशासन के लिए प्रसिद्ध था?
(a) चालुक्य
(b) चोल
(c) सोलंकी
(d) परमार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
67. पिएत्रा ड्यूरा निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) अर्ध-कीमती पत्थरों से बने फूलों के डिजाइनों के साथ दीवारों को सजाना
(b) मीनार में ढलान वाली दीवारों का निर्माण
(c) निर्माण में मेहराब का प्रयोग
(d) इमारतों में संगमरमर का प्रयोग
