top of page
67 Th BPSC (Pre) 2022(Held on 8-5-2022)
61. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में है?
(a) लोथल
(b) डाबरकोट
(c) कालीबंगा
(d) राखीगढ़ी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
62. चोल वंश का संस्थापक कौन था?
(a) विजयालय
(b) करीकाल
(c) आदित्य प्रथम
(d) राजराजा प्रथम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
63. प्रथम बौद्ध संगीति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) वसुमित्र
(b) महाकश्यप
(c) संघरक्ष
(d) पार्श्वक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
64. ‘किरातार्जुनीय’ पुस्तक किसने लिखा था?
(a) भट्टी
(b) शूद्रक
(c) कालिदास
(d) भारवि
