67 Th BPSC (Pre) 2022(Held on 8-5-2022)
61. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में है?
(a) लोथल
(b) डाबरकोट
(c) कालीबंगा
(d) राखीगढ़ी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
62. चोल वंश का संस्थापक कौन था?
(a) विजयालय
(b) करीकाल
(c) आदित्य प्रथम
(d) राजराजा प्रथम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
63. प्रथम बौद्ध संगीति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) वसुमित्र
(b) महाकश्यप
(c) संघरक्ष
(d) पार्श्वक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
64. ‘किरातार्जुनीय’ पुस्तक किसने लिखा था?
(a) भट्टी
(b) शूद्रक
(c) कालिदास
(d) भारवि
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
65. कुतुब मीनार किसके द्वारा पूरा किया गया था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) उलुग खान
(d) रजिया सुल्तान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
66. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(a) देवराय प्रथम
(b) कृष्णदेवराय
(c) हरिहर-बुक्का
(d) वीर नरसिंहराय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
67. किस मुगल शासक के समय में सर थॉमस रो भारत आया था?
(a) बा बर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
68. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) अब्दुल कादिर
(b) अकबर
(c) ख्वाजा निजामुद्दीन
(d) अबुल फज़ल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
69. रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई थी?
(a) गुजरात
(b) मद्रास
(c) बम्बई
(d) उड़ीसा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
70. 1857 के विद्रोह को किसके द्वारा ‘प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ के रूप में वर्णित किया गया था?
(a) वी० डी० सावरकर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) आर० सी० मजुमदार
