67 Th BPSC (Pre) 2022(Held on 8-5-2022)
121. बिहार में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए किस प्रकार के बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(a) कृषि विज्ञान बैंक
(b) कृषि यंत्र बैंक
(c) कृषि विकास बैंक
(d) कृषि उत्थान बैंक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
122. 2019 में बिहार के मानव विकास सूचकांक का मान था
(a) 0.641
(b) 0.613
(c) 0.596
(d) 0.574
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (e)
123. 2021-22 के दौरान बिहार में राजकोषीय घाटा किस प्रकार अनुमानित है?
(a) ₹22,511 करोड़
(b) ₹ 27,617 करोड़
(c) ₹ 20,011 करोड़
(d) ₹ 21,543 करोड़
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
124. डिजिटल बिहार कार्यक्रम के तहत, कौन-से छात्र 2021-22 से कम्प्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे?
(a) पाँचवीं कक्षा के सभी छात्र
(b) छठी कक्षा के सभी छात्र
(c) सातवीं कक्षा के सभी छात्र
(d) आठवीं कक्षा के सभी छात्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
125. 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, 2021-26 तक केंद्रीय करों के विभाज्य पुल में बिहार को कितना हिस्सा प्राप्त होगा?
(a) 4.12 प्रतिशत
(b) 4.23 प्रतिशत
(c) 4.89 प्रतिशत
(d) 4.06 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
126. ग़दर पार्टी की स्थापना कहाँ पर हुई थी?
(a) जर्मनी
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) इंग्लैंड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
127. ई० स० 1905 में सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटि की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) महादेव गोविन्द रानाडे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
