top of page
UPPSC Pre Paper 2012
81. निम्नलिखित कथनों पर विचारों कीजिये.
कथन (A): अन्तरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (SBSP) को, ऐसा सुझाया जाता है, राष्ट्रीय लक्ष्य बनाना चाहिये।
कारण (R): SESP की आपूर्ति वर्ष में बिना रुके 99% है इसके अलावा ऊर्जा की बहुतायत में उपलब्धता है।
कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये.
(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (A) की सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) सही है, परन्तु (R) सही है।
भारतीय, कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य
82. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारतवर्ष में फसल बीमा योजना 1985 में प्रारंभ की गयी।
2. उत्तर प्रदेश में शस्य.जलवायु क्षेत्रें की कुल संख्या 9 है।
3. काम के बदले अनाज कार्यक्रम 1977 में प्रारंभ किया गया।
