UPPSC Pre Paper 2012
101. निम्नलिखित सिल्वर लवणों में से किसको कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) सिल्वर क्लोराइड
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सिल्वर नाइट्रेट
(d) सिल्वर आयोडाइड
102. उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन-सी परत जिम्मेदार है?
(a) क्षोम मंडल
(b) तापमंडल
(c) आयन मंडल
(d) बर्हिंमडल
103. 900 पू. कटक (Ridge) अवस्थित है
(a) अटलांटिक महासागर
(b) भारतीय महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) भूमध्य सागर
104. निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्य रेखा पर अवस्थित है?
1. ब्रूनई
2. कोलम्बिया
3. केन्या
4. वेनेजुएला
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये.
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
105. निम्नलिखित में से पूर्वी द्वीप समूह का कौन-सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
(a) बोर्नियों
(b) सेलीबोज
(c) न्यू गिनी
(d) तिमोर
106. रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है:
(a) चीन का
(b) जर्मनी का
(c) जापान का
(d) यूनाइटेड किंगडम का
107. सूची. I को सूची. IIसे सुमेलित कीजिये।
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 4 3 2 1
108. किस मृदा को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है, क्येांकि वह मृदा नमी को रोके रखती है?
(a) जलोढ़ मृदा
(b) काली मृदा
(c) लाल मृदा
(d) लैटेराइट मृदा
109. एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी. से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किस की खेती अभीष्ट (Ideal) होगी?
(a) सन
(b) कपास
(c) चाय
(d) मक्का
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ
110. सूची. I को सूची. II से सुमेलित कीजिये।
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 1 2
(d) 3 4 2 1
111. रंगनाथ मिश्रा आयोग रिपोर्ट, जो दिसम्बर 2009 में संसद के पटल पर रखी गयी, सम्बन्धित है
(a) चुनाव सुधार से
(b) पुलिस सुधार से
(c) धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों से
(d) कर सुधार से
112.


