UPPSC Pre Paper 2013
भारतीय अर्थव्यवस्था
61. कथन (A): मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से केर ल का प्रथम स्थान है।
कारण (R): इसकी बेरोजगारी दर देश में उच्चतम है।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनियेः
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
62. स्वामित्व के आधार पर निम्नलिखित में से कौन एक अन्य से भिन्न है?
(a) जीवन बीमा निगम की पॉलिसी
(b) बैंक का सावधि जमा
(c) किसान विकास पत्र
(d) कम्पनी का ऋणपत्र
63. भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख होता है
(a) उपकर
(b) विदेशी सहायता
(c) बाजार से ऋण उगाही
(d) संघ सरकार के बजट में अनुदान
64. कौन-सा संगठन विदेश व्यापार का संवर्द्धन करता है?
(a) ई.सी.जी.सी
(b) एम.एम.टी.सी.
(c) एस.टी.सी.
(d) उपरोक्त सभी
65. साख पत्र (L/C) दिया जाता है
(a) एक निर्यातकर्ता द्वारा
(b) एक आयातकर्ता द्वारा
(c) जहाजी कम्पनी द्वारा
(d) सीमा शुल्क अधिकारी द्वारा
66. आ यात की प्रक्रिया आरंभ होती है
(a) इंडेण्ट से
(b) मेट की रसीद से
(c) सामुद्रिक बीमा से
(d) जहाजी बिल से
67.
