UPPSC Pre Paper 2014
41.नई दिल्ली में 1947में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में निम्नलिखित में से किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
(a) गोविन्द बल्लभ पन्त
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जे.बी.कृपलानी
(d) अबुल कलाम आजाद
42. भारतीय स्वाधीनता विधेयक को राजकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी
(a) 18 जुलाई, 1947 को
(b) 19 जुलाई, 1947 को
(c) 20 जुलाई, 1947 को
(d) 21 जुलाई, 1947 को
43.निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931)को महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है?
(a) एस.सी.बोस
(b) पटटभि सीतारमैया
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सरदार किशन सिंह
44.निम्नलिखित में से किसने 1947के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का सम्प्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?
(a) डॉ. किचलू
(b) पुरूषोत्तम दास टंडन
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) जी.बी.पन्त
भारतीय राजव्यवस्था
45. निर्वाचन आयुक्त हटाया जा सकता हैः
(a) मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायधीश द्वारा
46. सर्वोच्च न्यायलय का न्यायाधीश अपना पदत्याग सकता है, पत्र लिखकरः
(a) मुख्य न्यायधीश को
(b) राष्ट्रपति को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) विधि मंत्री को
47. निम्नलिखित में से राज्य-सभा के विषय में कौन सही है?
1. यह भंग नही की जा सकती है।
2. इसका कार्याकाल पांच वर्ष का होता है
3. प्रत्येक दो वर्ष बाद इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है।
4. इसके सदस्य 25 वर्ष के कम आयु के नही होंगे।
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4
48. भारत के संसद में होते हैः
(I) राष्ट्रपति
(II) राज्य सभा
(III) लोक सभा
(IV) उपराष्ट्रपति
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः
(a) (I), (II) और (III)
(b) (II) और (III)
(c) (II), (III) और (IV)
(d) (I), (II),(III) और (IV)
49.निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 51
50. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है?
(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्य सभा के सभापति
51. केन्द्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक सम्बन्धों की विवेचना की गयी हैः
(a) अनुच्छेद 168.171 के अन्तर्गत
(b) अनुच्छेद 268.281 के अन्तर्गत
(c) अनुच्छेद 278. 291 के अन्तर्गत
(d) अनुच्छेद 289.295 के अन्तर्गत
52. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे
(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) के.एम.मुंशी
(c) बी.एन.राव
(d) टी.टी.कृष्णामाचारी
53. निम्नलिखित में से कौन संव िधान प्रारूप समिति के सदस्य थे?
(I) एन.गोपालस्वामी
(II) जवाहरलाल नेहरू
(III) अल्लादि कृष्णास्वामी अयर
(IV) सरदार पटेल
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन
कीजिएः
(a) (I), (III) और (IV)
(b) (I) और (IV) 5
(c) (I) और (III)
(d) (II), (III) और (IV)
54. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(a) वित्त आयोग
(b) योजना आयोग
(c) लोक सेवा आयोग
(d) चुनाव आयोग
55. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है?
(a) 7 दिन
(b) 14 दिन
(c) 21 दिन
(d) 30 दिन
56.राष्ट्रपति आंग्ल.भारतीय समुदाय से कितने सदस्यों को नामित कर सकता है,यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?
(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 2
57. निम्नलिखित में से कौन सी एक समिति पंचायती राज संस्था से सम्बन्धित नहीं है?
(a) पी.वी.एन.राव समिति
(b) एल.एम.सिंघवी समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) बलवन्त राय मेहता समिति
58. निम्नलिखित में से कौन ससंद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यसभा का सभापित
(d) लोकसभा का अध्यक्ष
59. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य हैः
(a) दमन और दीव
(b) पुडुचेरी
(c) दिल्ली
(d) चण्डीगढ़
60. निम्नलिखित में से किस वाद, में भारतीय संविधान के ‘मूलभूत ढांचे, की अवधारणा प्रतिपादित की गयी थी?
(a) इन्द्रा साहनी वाद
(b) शंकरी प्रसाद का वाद
(c) रूदल शाह का वाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
