UPPSC Pre Paper 2015 (Re-Exam)
121. भारत ने अपने मंगल ग्रह ऑर्बिटर मिशन को श्रीहरकिोटा सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था
(a) 23 सितम्बर, 2013 को
(b) 24 अक्टूबर, 2013 को
(c) 25 अक्टूबर, 2013 को
(d) 5 नवम्बर, 2013 को
122. 102वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस, 2015 आयोजित हुयी थी
(a) जम्मू में
(b) जयपुर में
(c) मुम्बई में
(d) लखनऊ में
123. विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2008 की रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों की संख्या है
(a) 6
(b) 15
(c) 20
(d) 25
विविध
124. निम्नलिखित युग्मों मे से कौन सा सही सुमेलित है?
(a) डब्ल्यू.सी.स्मिथ - द मुस्लिम्स ऑफ ब्रिटिश इयिडया
(b) खालिद बी.सईद - पाकिस्तान: द फॉरमेटिव फेज
(c) पीटर हार्डी - खिलाफत टू पार्टिशन
(d) मोइन शकरी - मॉर्डन इस्लाम इन इण्डिया
125. निम्नलिखित मे से कौन् ‘द प्रॉब्लम्स ऑफ द फार ईस्ट’ नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) लौरेन्स
(b) कर्जन
(c) चर्चिल
(d) लिटन
126.सूची.Iको सूची.IIसे सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुये सही उत्तर का चयन कीजियें:
| सूची.I |
| सूची.II |
A. | खनिज | 1. | वर्षा |
B. | सौर ऊर्जा | 2. | मैथेन तथा कार्बन डाइऑक्साइड |
C. | बायागैस | 3. | समाप्त होने योग्य |
D. | वन-अपरोहरण | 4. | असमाप्त होने योग्य |
कूट:
A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 3 4 1 2
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 3 4
127. निम्नलिखित में से कौन सी बायोडीजल की फसल है?
(a) कपास
(b) गन्ना
(c) जेट्रोफा
(d) आलू
128. विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उघान स्थित है
(a) क्यू (इंग्लैण्ड) में
(b) पेरिस (फ्रांस) में
(c) हावड़ा (भारत) में
(d) टोकियों (जापान) में
129. निम्नलिखित में से किसको ‘प्रातःकालीन शान्त स्थल कहा जाता है?
(a) फिलीपींस को
(b) जापान को
(c) ताइवान को
(d) कोरिया को
130. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
(a) 15 जनवरी को
(b) 25 जनवरी को
(c) 15 फरवरी को
(d) 25 फरवरी को
131. ‘एशिया की धुरी’ विदेश नीति की रणनी ति है
(a) भारत की
(b) जापान की
(c) चीन की
(d) यू.एस.ए. की
जनसंख्या पर्यावरण नगरीकरण
132. निम्नलिखित में से कौन सा जनसंख्या की जनांकिकीय विशेषताओं का हिस्सा नहीं है?
(a) जनसंख्या का घनत्व
(b) रहन-सहन का स्तर
(c) लिंगानुपात
(d) ग्रामीण -शहरी जनसंख्या
133. निम्नलिखित में से कौन सा जनसंख्या का व्यावसायिक ढांचे को व्यक्त करता है?
(a) देश में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(b) कार्यकारी जनसंख्या का आकार
(c) विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण
(d) विभिन्न व्यवसायों की प्रकृतिक
134. निम्नलिखित में से कौन सा अर्थव्यवस्था में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिकूल प्रभाव नहीं है?
(a) कार्यकारी जनसंख्या के आकार में वृद्धि
(b) जोतो के आकार में कमी
(c) बढ़ती हुयी बेरोजगारी
(d) अनाजों की प्रतिव्यक्ति उपलब्धता में कमी
135. वर्तमान में भारत की जनसंख्या वृद्धि निम्न में से किस दौर से गुजर रही है?
(a) स्थिर जनसंख्या
(b) सतत् वृद्धि
(c) तीव्र उच्च विकास
(d) निश्चित रूप से गिरने की प्रवृति के साथ उच्च वृद्धि दर
136. 2011 में देश के निम्नलिखित राज्यों में से साक्षरता दर सबसे कम थी
(a) ओडिशा में
(b) बिहार में
(c) झारखण्ड में
(d) छत्तीसगढ़ में
137. पर्यावरण में ग्र ीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है
(a) कार्बन मोनोक्साइड के कारण
(b) कार्बन डाइआक्साइड के कारण
(c) ऑक्सीजन के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
138. निम्नलिखित युग्मों में से कौन् सही सुमेलित है?
(a) पर्वत - सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र
(b) अजैविक अवयव - जीवाणु
(c) हरे पौधे - पारिस्थितिक तंत्र
(d) वर्ष - ग्लोबल वार्मिग
139. ‘पिचको आन्दोलन सम्बन्धित है
(a) पादप संरक्षण से
(b) बाघ परियोजना से
(c) घडियाल परियोजना से
(d) पादप प्रजनन से
140. वन्य जीवन सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था वर्ष
(a) 1965 में
(b) 1970 में
(c) 1972 में
(d) 1975 में