UPPSC Pre Paper 2015 (Re-Exam)
61. निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलम्बित नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 14 तथा 15
(b) अनुच्छेद 19 तथा 20
(c) अनुच्छेद 21 तथा 22
(d) अनुच्छेद 20 तथा 21
62. उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित में से किस मामले में पाया कि केन्द्रीय अन्वेषण शाखा एक ‘पिनजराबन्द तोता’ है?
(a) रेलवे बोर्ड रिश्वत मामले में
(b) विनीत नारायणी बनाम भारत संघ
(c) 2ळ स्पेक्ट्रम घोटाला शद
(d) कोयला आबंटन घोटाला वाद
63. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42 वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 50 में
(b) अनुच्छेद 51 A में
(c) अनुच्छेद 52 में
(d) अनुच्छेद 53 में
भारतीय अर्थव्यवस्था
64. ‘‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ था
(a) 2006 में
(b) 2007 में
(c) 2008 में
(d) 2011 में
65. मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग अग्रसारित करता है
(a) संसाधनों का समुचित प्रयोग
(b) उत्पादकता में वृद्धि
(c) कुशलता में विकास
(d) उपरोक्त सभी
66. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है
(a) औद्योगिक वित : सिडबी
(b) सामाजिक सुरक्षा उपाय : भारत निर्माण
(c) ग्रामीण साख : नाबार्ड
(d) ग्रामीण रोजगार : एस. जे.एस.आर.वाई.
67. निम्नलिखित में से कौन स्वयं.सहायता समूह (एस. एच.जी.) बैंक लिंकेज कार्यक्रम को कार्यान्वित नहीं करता है?
(a) नाबार्ड
(b) व्यापारिक बैंक
(c) आर.आर.बी.
(d) सहकारिता बैंक
68. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) | जनश्री बीमा योजना | 2000 |
(b) | राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन | 2005 |
(c) | एमजी नरेगा | 2003 |
(d) | आम आदमी बीमा योजना | 2007 |
69. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में भूमि सुधार का हिस्सा नहीं है?
(a) जमीदारी प्रथा का उन्मूलन
(b) भूमि जोतो की अधिकतम सीमा का निर्धारण
(c) काश्तकारी सुधार
(d) बहुफसलीय योज ना
70. 2013-14 में महात्मा गांधी नेरगा के अन्तर्गत रोजगार में महिलाओं की भागीदारी थी
(a) 40.6%
(b) 45.2%
(c) 53.9%
(d) 57.3%
71. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथकि क्षेत्र है?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) सहकारिता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
72. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
73. निम्नलिखित वस्तुओं मे से कौन सी एक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के उत्पाद बढ़ाने के उद्देश्य में सम्मिलित नहीं थी?
(a) तिलहन
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) दालें
74. निम्नलिखित आयु समूहों में से कौन सा ‘सर्व शिक्षा अभियान में नामांकित होन योग्य है?
(a) 6 - 14 वर्ष
(b) 6 - 15 वर्ष
(c) 5 - 14 वर्ष
(d) 5 -15 वर्ष
75. हरित क्रांति नयी कृषि व्यूह रचना का परिणाम थी जो 20वीं सदी में प्रारम्भ की गई थी।
(a) पांचवें दशक के दौरान
(b) छठवें दशक के दौरान
(c) सातवें दशक के दौरान
(d) आठवें दशक के दौरान
76. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है
(a) सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का
(b) भारत निर्माण का
(c) स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना का
(d) गरीबी निवारण कार्यक्रमों का
77. एम.जी.नरेगा के सकारात्मक परिणामों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ग्रामीण गरीब की क्रयशक्ति में पर्याप्त वृद्धि
2. श्रमिकों की सौदेबाजी शक्ति में कमी
3. शहरों की तरफ प्रवास में कमी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1 तथा 3 सही है।
(b) केवल 1 तथा 2 सही है।
(c) केवल 2 तथा 3 सही है।
(d) 1, 2 तथा 3 सही है।
78. निम्नलिखित में से कौन 2005-2006 में प्रारम्भ् की गयी भारत निर्माण का अंग नहीं है?
(a) ग्रामीण आवास
(b) पीने का पानी
(c) ग्रामीण सफाई
(d) ग्रामीण सड़के
79. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुफ्रत तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो
(a) प्राथमिक स्तर तक के हैं।
(b) माध्यमिक स्तर तक के है।
(c) उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के है।
(d) स्नातक स्तर तक के है।
80. नगरीय भारत का विस्तार एक प्लेटफार्म है
(a) औद्योगिक विकास का
(b) आधुनिक सेवा क्षेत्र के विकास का
(c) परिष्कृत आय अवसरों के निर्माण का
(d) उपरोक्त सभी का
