UPPSC Pre Paper 2015
21. ‘लौग’ है
(a) तने की गांठे
(b) जड की गांठे
(c) पत्तियां
(d) सूखे फूल
22. ‘‘नैनों -प्लग’8 संबंधित है
(a) एक छोटी बुलेट से
(b) एक छोटे सुनने के यंत्र से
(c) एक छोटे रॉकेट लॉन्चर से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
23. रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्सों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है।
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
24. निम्न में से कौन सा पादप.हार्मोन है?
(a) इन्सुलिन
(b) थायरोविसन
(c) इस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
25. पेड - पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
(a) आहार.वाहन के लिए
(b) अमीनों एसिड वहन के लिए
(c) जल.वहन के लिए
(d) ऑक्सीजन वहन के लिए
26. मानव शरीर का तापक्रम
(a) जोड़ों में घट जाता है
(b) गर्मियों में बढ़ जाता है
(c) न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
(d) जाड़ों में बढ़ जाता है
27. दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
(a) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
