UPPSC Pre Paper 2015
21. ‘लौग’ है
(a) तने की गांठे
(b) जड की गांठे
(c) पत्तियां
(d) सूखे फूल
22. ‘‘नैनों -प्लग’8 संबंधित है
(a) एक छोटी बुलेट से
(b) एक छोटे सुनने के यंत्र से
(c) एक छोटे रॉकेट लॉन्चर से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
23. रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्सों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है।
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) उ परोक्त में से कोई नहीं
24. निम्न में से कौन सा पादप.हार्मोन है?
(a) इन्सुलिन
(b) थायरोविसन
(c) इस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
25. पेड - पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
(a) आहार.वाहन के लिए
(b) अमीनों एसिड वहन के लिए
(c) जल.वहन के लिए
(d) ऑक्सीजन वहन के लिए
26. मानव शरीर का तापक्रम
(a) जोड़ों में घट जाता है
(b) गर्मियों में बढ़ जाता है
(c) न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
(d) जाड़ों में बढ़ जाता है
27. दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
(a) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से
(d) न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को, वस्तुओं रूप से
भारतीय इतिहास तथा संस्कृति (11)
28. सूची . I का सूची – II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
| सूची – I सम्राट) |
| सूची . II(बिरूद) |
A. | अशोक | 1. | परक्रमांक |
B. | समुद्रगुप्त | 2. | प्रियदर्सिन |
C. | चंद्रगुप्त.प्प् | 3. | क्रमादित्य |
D. | स्कन्द गुप्त | 4. | विक्रमादित्य |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
29. निम्नलिखित में से कौन सिकन्दर के साथ भारत में नहीं आया था?
(a) नियार्कस
(b) आनेसिक्रिटस
(c) डाइमेक्स
(d) अरिस्टोब्यूलस
30. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) | लाइफ ऑफ हवेन सियांग | हुइ.ली |
(b) | द नैचुरल हिस्ट्री | टॉलेमी |
(c) | हिस्टोरीयल फिलिप्पिकल | पाम्पेइस ट्रोगस |
(d) | द हिस्टरीज | हेरोडोटस |
31. सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक है
(a) वेदों के
(b) पुराणों के
(c) उपनिषदों के
(d) सूत्रें के
32. निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्वान्त के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन सा था?
(a) जनपद
(b) दुर्ग
(c) मित्र
(d) कोश
33. ट्टग्वैदित काल के प्रारंभ में निम्न में से किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यवाल सम्पत्ति समझा जाता था?
(a) भूमि को
(b) गाय को
(c) स्त्रियों को
(d) जल को
34. निम्न में से किस किले का निर्माण अकबर के राज्यकाल में नहीं कराया गया थाः
(a) दिल्ली का लाल किला
(b) आगरा का किला
(c) इलाहाबाद का किला
(d) लाहौर का किला
35. दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?
(a) साधारण जमींदार
(b) माहजन
(c) क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक
(d) नवधनाढ्य व्यापारी
36. निम्नलिखित में से किसने ‘हिरण्य गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
(a) मयूर शर्मन
(b) हरीचंद्र
(c) दंतिदुर्ग
(d) हर्ष
37. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) पानीपत का प्रथम यद्ध : 1526
(b) खनवा का युद्ध : 1527
(c) घाघरा का युद्ध : 1529
(d) चंदेरी का युद्ध : 1530
38. मुगल.सम्राट जहांगीर ने निम्न में से किसे ‘इग्लिश खान’ की उपाधि दी थी?
(a) अलबुकर्क
(b) फ्रांसिस्को आल्मीडा
(c) विलियम हॉकिन्स
(d) हेनरी द नेविगेटर
39. सौम्येन्द्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?
(a) भारतीय बोल्शेविक दल
(b) क्रांतिकारी साम्यवादी दल
(c) बोल्शेविक लेनिनिस्ट दल
(d) आतिवादी लोकतांत्रिक दल
40. निम्न में से किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक पहली महिला को अध्यक्ष चुना?
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(b) गया अधिवेशन, 1922
(c) इलाहाबाद अधिवेशन, 1921
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916