top of page
UPPSC Pre Paper 2018
81. एंड्रेज मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर जुलाई 2018 में निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए
(a) वेनेजुएला
(b) अर्जेंटिना
(c) मेक्सिको
(d) निकारागुआ
82. पनामा पेपर्स के आधार पर, भ्रष्टाचार के लिए निम्नलिखित देशों में किसके प्रधानमंत्री को 10 वर्ष जेल की सजा दी गयी?
(a) मालदीव
(b) त्रिनिदाद
(c) पाकिस्तान
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
83. जुलाई 2018 में प्रकाशित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के ड्राफ्ट के अनुसार किस राज्य में 40 लाख से अधिक अवैध शरणार्थी पाये गये हैं?
(a) नागालैण्ड
(b) मिजोरम
(c) असम
(d) त्रिपुरा
84. जुलाई 2018 में निम्न में से किसके द्वारा ‘सफर (वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली) का उद्घाटन किया गया?
(a) रविशंकर प्रसाद
(b) पियूष गोयल
(c) डा. हर्षवर्धन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
85.
