top of page
UPPSC Pre Paper 2018
141. आइनस्टाइन को निम्न में से उनके किस सिद्धांत के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(a) सापेक्षता के सिद्धान्त के लिए
(b) प्रकाश विद्युत के सिद्धान्त के लिए
(c) विशिष्ट उष्मा के सिद्धान्त के लिए
(d) ब्राउनियन गति के सिद्धान्त के लिए
142. निम्नलिखित उर्जा स्रोतों में से कौन पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है?
(a) नाभिकीय उर्जा
(b) सौर उर्जा
(c) पेट्रोलियम उर्जा
(d) कोयला उर्जा
143. राज्य के नीति निर्देशक तत्व सहज अध्ययन के लिए निम्न में से कौन से भागों में विभाजित किये जा सकते है?
(a) समाजवादी
(b) उदार बौद्धिकतावादी
(c) गांधीवादी
(d) उपरोक्त सभी
144. निम्नलिखित में किसे अशोक चन्द्रा द्वारा भारत में‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग
145.
