UPPSC Pre Paper 2019
141. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 अल्पसं ख्यक वर्ग’ शब्द को परिभाषित नहीं करता है।
कारण (R) : संविधान केवल भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को मान्यता प्रदान करता है।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही ह ैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (a) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है
142. भारतीय संघात्मक व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. भारतीय संविधान के अंतर्गत राज्यों को संघ से अलग होने का अधिकार नहीं है।
2. अलग होने की मात्र वकालत करने पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा मिलेगी।
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
143. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता राज्य सूची
(b) जनगणना संघ सूची
(c) राज्य सभा में सीटों का बंटवारा द्वितीय अनुसूची
(d) दलबदल विरोध दसवीं अन ुसूची
144. भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में कितने विषय हैं?
(a) 22
(b) 24
(c) 29
(d) 32
145. प्रधानमंत्री कार्यालय (पी. एम. ओ.) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है/हैं?
1. यह 1977 में अस्तित्व में आया
2. इसका प्रधान कैबिनेट सचिव होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) न तो 1 और न ही 2
146. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधान निम्नलिखित में से किस राज्य में लागू होते हैं?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) नागालैण्ड
(d) उपरोक्त सभी
147. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण – टू हैव दि बॉडी ऑफ
(b) परमादेश – वी कमाण्डः
(c) प्रतिषेध – टू बी सरटिफाइड
(d) अधिकार पृच्छा – बाई व्हाट ऑथॉरिटिः
148. धन विधेयक भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 109
(b) अनुच्छेद 110
(c) अनुच्छेद 111
(d) अनुच्छेद 112
149. सितम्बर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटित सीमा-पार तेल पाइपलाइन निम्नलिखित में से किन दो शहरों को जोड़ती ह ै?
(a) मोतीहारी तथा आमलेखगंज
(b) दरभंगा तथा आमलेखगंज
(c) मोतीहारी तथा काठमांडू
(d) इनमें से कोई नहीं
150. यूनेस्को ‘विश्व धरोहर समिति द्वारा इसके किस शहर में संपन्न हुए 43 वें सत्र में जयपुर को विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?
(a) बाकू (अजरबैजान)
(b) बिश्केक (किर्गिस्तान)
(c) इस्तांबुल (तुर्की)
(d) मारकेश (मोरक्को)
