UPPSC Pre Paper 2023
121. पुराणों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है?
(1) विष्णु पुर ाण से मौर्य वंश की जानकारी मिलती है।
(2) वायु पुराण गुप्त वंश की शासन व्यवस्था पर प्रकाश डालता है।
(a) केवल 1
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) दोनों 1 तथा 2
122. निम्नलिखित में से किस स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी को जनवरी, 2023 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया?
(a) आई. एन. एस. करंज
(b) आई. एन. एस. बेला
(c) आई. एन. एस. वागीर
(d) आई. एन. एस. कलवारी
123. निम्नलिखित कथनों में से ‘ग्राम सभा’ के संबंध में कौनसा सत्य नहीं है?
(a) इसके कार्य और शक्तियां ग्राम स्तर पर उसी प्रकार हैं जैसे राज्य व्यवस्थापिका के राज्य स्तर पर होते हैं।
(b) इसकी शक्तियों का निर्धारण केन्द्रीय सरकार के द्वारा होता है।
(c) यह एक ग्राम स्तर की सभा है, जिसमें पंचायत के क्षेत्र के सभी पंजीकृत मतदाता सम्मिलित होते हैं।
(d) (a) तथा (c) दोनों
124. फरवरी, 2023 तक उत्तर प्रदेश में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत आधुनिकीकरण के लिए कितने रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है?
(a) 123
(b) 57
(c) 82
(d) 149
125. 2 फरवरी, 2023 को, निम्नलिखित में से किस देश ने केन्द्रीय बैंक के अपने करेन्सी नोट से ब्रिटिश राजशाही को हटाने की घोषणा की?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) कनाडा
126. लोटिक पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है
(a) तालाब
(b) दलदल
(c) नदी
(d) धसाउ क्षेत्र (मार्शी एरिया)
127. निम्नलिखित में से प्राकृतिक रेशम का एक घटक कौन है?
(a) पोटैशियम
(b) मैग्नीशियम
(c) नाइट्रोजन
(d) फॉस्फोरस
128. समुद्री शैवाल किसके महत्त्वपूर्ण स्रोत हैं?
(a) आयोडीन के
(b) आर्गन के
(c) ब्रोमीन के
(d) क्लोरीन के
129. संसद में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है/हैं?
(1) राज्य सभा के लिए उत्तर प्रदेश को 31 सीटें आवंटित हैं।
(2) लोकसभा के 80 सदस्य उत्तर प्रदेश से निर्वाचित होते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) दोनों 1 तथा 2
130. निम्नलिखित में से कौनसा (झील – देश) सही सुमेलित नहीं है?
(a) माराकाइबो – वेनेजुएला
(b) ओनेगा – कनाडा
(c) मिशीगन – संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) बैकाल – रूस
131. निम्नलिखित में से कौन सा सही सु मेलित नहीं है?
(a) इल्तुतमिश – रज़िया के पिता
(b) गुलबदन बेगम – बाबर की पुत्री
(c) हमीदा बानु बेगम – अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी
(d) शाह तुर्कन – इल्तुतमिश की पत्नी
132. दिसंबर, 2022 में जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक के अनुसार टियर-1 में, निम्नलिखित में से कौन अति उच्च सामाजिक प्रगति में शीर्ष तीन स्थानों पर हैं?
(a) पांडिचेरी, लक्षद्वीप और
(b) मिज़ोरम हिमाचल गोवा प्रदेश और लद्दाख
(c) केरल, नागालैण्ड और मेघालय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
133. डीकिन विश्वविद्यालय के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. यह एक स्वतंत्र परिसर के माध्यम से भारत में प्रवेश करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय है।
2. इसे महाराष्ट्र में स्थापित किया जा रहा है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये –
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 एवं 2
(d) केवल 2
134. निम्नलिखित में से कौन सा त त्व नोबल गैस नहीं है?
(a) आर्गन
(b) क्रिप्टन
(c) एक्टिनियम
(d) राडोन
135. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 प्राप्त करने वाले प्रसिद्ध उपन्यास “ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड” के लेखक कौन हैं?
(a) अनुराधा रॉय
(b) अनीता देसाई
(c) सुधा मूर्ति
(d) शोभा डे
136. एस. सी. ओ. फिल्म महोत्सव-2023 के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान एस. सी. ओ. फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
2. एस. सी. ओ. फिल्म महोत्सव में एस. सी. ओ. देशों की फिल्में दिखाई जायेंगी।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 एवं 2
(d) केवल 2
Ans : (C)
Answer – (C)
137. निम्नलिखित में से किसे जनवरी, 2023 में न्यूजीलैण्ड के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
(a) सिंडी किरो
(b) कार्मेल सेपुलोनी
(c) जैसिंडा अर्डर्न
(d) क्रिस हिपकिंस
138. चरक संहिता कितने अध्यायों और खंडों में विभाजित है?
(a) 60 अध्याय और 8 खंड
(b) 120 अध्याय और 8 खंड
(c) 100 अध्याय और 5 खंड
(d) 80 अध्याय और 7 खंड
139. भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मरीन बायोडायवर्सिटी (एन. सी. एम. बी.) स्थित है –
(a) मुंबई में
(b) पुडुचेरी में
(c) भावनगर में
(d) जामनगर में
140. दक्षिणी गो लार्ध में हवा का बायीं ओर विक्षेपित होने का क्या कारण है?
(a) चुंबकीय क्षेत्र
(b) कोरोलियस बल
(c) तापमान
(d) दबाव
