UPPSC Pre Paper 2023
141. किस प्रकार का टीका डिप्थीरिया से बचाता है?
(a) लाइव अटेनिवेटेड
(b) वाइरल वेक्टर
(c) टॉकस्वाइड
(d) एम. आर. एन. ए.
142. सर्वोच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश का त्याग पत्र संबोधित होता है –
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश को
143. निम्नलिखित में से कौन एक कीटभक्षी पौधा है?
(a) निक्टेन्थिस
(b) नीलुम्बो
(c) निकोटियाना
(d) नेपेंथिस
144. निम्नलिखित में से कौन सा mRNA वैक्सीन है, जिसका उपयोग कोविड-19 संक्रमण के विरुद्ध किया जाता है?
(a) सिनोवैक
(b) नोवावैक्स
(c) मॉडरना
(d) स्पुटनिक
145. निम्नलिखित में से किसे हँसी पैदा करने वाली गैस के रूप में जाना जाता है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड को
(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन को
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड को
(d) अमोनिया को
146. भारत में जनगणना का कार्य सर्वप्रथम कब किया गया था?
(a) वर्ष 1871 में
(b) वर्ष 1881 में
(c) वर्ष 1850 में
(d) वर्ष 1861 में
147. निम्न युग्मों में से कौनसा युग्म (संविधान की अनुसूची विषय) सही सुमेलित नहीं है?
(a) तीसरी अनुसूची – शपथ या प्रतिज्ञान के रूप
(b) दसवीं अनुसूची – दल परिवर्तन के आधार पर निरहर्ता
(c) आठवीं अनुसूची – भाषाएं
(d) नवीं अनुसूची – राज्यसभा में स्थानों का आवंटन
148. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची – I (पुरातात्विक स्थल) | सूची – II (वर्तमान स्थान) |
A. नेवासा | (1) राजस्थान |
B. ईसमपुर | (2) तमिलनाडु |
C. डीडवाना | (3) महाराष्ट्र |
D. गुडियाम गुफा | (4) कर्नाटक |
कूट –
(a) A-(4), B-(3), C-(1), D-(2)
(b) A-(3), B-(2), C-(4), D-(1)
(c) A-(3), B-(4), C-(1), D-(2)
(d) A-(3), B-(4), C-(2), D-(1)
149. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता गीत “नाटू नाटू” के रचनाकार हैं –
(a) देवी श्री प्रसाद
(b) एम. एम. कीरावनी
(c) एस. एस. राजामौली
(d) ए. आर. रहमान
150. निम्नलिखित में से कौन एक (1857 के विद्रोह का स्थान – विद्रोह का आरंभ) सही सुमेलित नहीं है?
(a) लखनऊ – 4 जून, 1857
(b) झांसी – 11 मई, 1857
(c) मेरठ – 10 मई, 1857
(d) बैरकपुर – 29 मार्च, 1857
