top of page
UPPSC Pre Paper 2015 (Re-Exam)

41. ‘‘राजा जनता के लिये के लिये बने है, जनता राजा के लिए नहीं बनी है’’, राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था?

(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

(b) आर. सी. दत्त ने

(c) दादाभाई नौरोजी ने

(d) गोखले ने

42. बंकिमचन्द्र चटर्जी के प्रसिद्व उपन्यास ‘आनन्द मठ’ का कथानक आधारित है

(a) चुआर विद्रोह पर

(b) रंगपुर तथा दिनाजपुर के विद्रोह पर

(c) विष्णु तथा वीरभूमि में हुये विद्रोह पर

(d) संन्यासी विद्रोह पर

43. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है

(a) मोतीलाल नेहरू . नेहरू रिपोर्ट

(b) एम. के. गांधी . चम्पारन आन्दोलन

(c) एस. सी. बोस . फॉरवर्ड ब्लॉक

(d) एम. ए. जिन्न . खिलाफत आन्दोलन

भारतीय राजव्यवस्था

44. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 74

(b) अनुच्छेद 78

(c) अनुच्छेद 123

(d) अनुच्छेद 124 (2)

45. सूची. I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिएः 

सूची. I (प्रावधान)

सूची. II (संविधान के अन्तर्गत अनुच्छेद संख्या)

A. विधि के सम्मुख समानता

1. अनुच्छेद 42

B. कार्य करने का अधिकार

2. अनुच्छेद 45

C. कार्य करने के लिए सही और मानवीय स्थितियां

3. अनुच्छेद 14

D. बच्चों के लिये मुफ्रत तथा अनिवार्य शिक्षा

4. अनुच्छेद41

कूट:

A B C D

(a) 1 3 1 2

(b) 3 4 1 2

(c) 2 1 4 3

(d) 4 3 1 2

46. सूचना का अधिकार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?

(a) यह एक राजनीतिक अधिकार है

(b) यह एक संवैधानिक अधिकार है

(c) यह एक विविध अधिकार है।

(d) यह एक सामाजिक अधिकार है।

47. संसद के सदस्य की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्न का विनिश्चय करने समय राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी राय प्राप्त करेगा?

(a) भारत के मुख्य न्यायधीश की

(b) भारत के निर्वाचन आयोग की

(c) भारत के महान्यायवादी की

(d) लोकसभा के अध्यक्ष की

48. निम्नलिखित में से कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोकसभा के सदस्य थे?

(a) देव गौड़ा

(b) आई. के. गुजराल

(c) चन्द्रशेखर

(d) डॉ.मनमोहन सिंह

49. राज्य वित्त आयोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?

(a) यह एक अनौपचारिक संस्था है

(b) यह एक संवैधानिक संस्था है

(c) यह एक प्रशासनिक संस्था है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

50. निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष थे?

(a) जी.वी. माक्लंकर

(b) जी. एम.सी. बालयोगी

(c) मनोहर जोशी

(d) पी.ए. संगमा

51. भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची सम्बन्धित है:

(a) पंचायती राज से

(b) नगरपालिका से

(c) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से

(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं