UPPSC Pre Paper 2015 (Re-Exam)
141. अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
(a) 16 सितम्बर को
(b) 7 दिसम्बर को
(c) 30 मार्च को
(d) 22 अप्रैल को
142. भारत में जैव् विविधता की दृष्टि से संतृप्त क्षेत्र निम्न में से कौन सा है?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) थार को रेगिस्तान
(d) बंगाल की खाड़ी
143. जैव विविधता के कम होने का मुख्य कारण है
(a) आवासीय प्रदूषण
(b) विदेशी प्रजातियों का प्रवेश
(c) अत्यधिक दोहन
(d) आवासीय विनाश
144. जैव विविधता का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू है
(a) भोजन
(b) औषधि
(c) औद्योगिक उपयोग
(d) पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन
145. निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण संकेतक पौधा है?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) लाइकेन
(d) फर्न
146. निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतो मे से कौन पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये सर्वात्तम है?
(a) पेट्रोलियम उत्पाद
(b) वन उत्पाद
(c) नाभिकीय विखंडन
(d) सौर सेल
147.जनगणना 2011के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में किस राजय में पुरूष और महिला साक्षरता दर में अधिकतम अन्तर है?
(a) केरल में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मिजोरम में
(d) गुजरात में
148. भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सा सही है?
(a) राज्य तथा राष्ट्र की दोहरी नागरिकता
(b) राज्य की एकल नागरिकता
(c) सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता
(d) भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता
149. भारत का दूसरा ‘फॉरेन्सिक विश्वविद्यालय निम्न में से कहां स्थापित होने के लिये प्रस्तावित है?
(a) लखनऊ में
(b) वाराणसी में
(c) आगरा में
(d) रामपुर में
150. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश के चौथे राज्य वित्तर आयोग का अध्यक्ष था?
(a) जे.एल.बजाज
(b) एस.ए.टी.रिज्वी
(c) टी.एन.धर
(d) अतुल गुप्ता
