UPPSC Pre Paper 2015 (Re-Exam)
101. निम्नलिखित प्रजातीय वर्गा में से किससे उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सम्बन्धित है?
(a) ऑस्ट्रिक से
(b) काकेसॉयड से
(c) मंगोलायड से
(d) निगायड से
102. निम्नलिखित देशों में से कौन सा बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) गिनी
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) जमैका
103. विश्व में यूरेनियम का बृहत्तम भण्डार पाया जाता है
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) ब्राजील में
(c) कनाडा में
(d) दक्षिण अफ्रीका में
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाएं
104. निम्नलिखित में से किसको 49वां ज्ञानपीठ पुरस्कार नवम्बर 2014 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त किया गया?
(a) दूधनाथ सिंह को
(b) रमेशचन्द्र शाह को
(c) ममता कालिया को
(d) केदारनाथ सिंह को
105.फरवरी 2015में जारी किए गए वीडियो के अनुसार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक अपहत वायुयान चालक को जिन्दा जला दिया, जो सम्बन्धित थाः
(a) जॉर्ड से
(b) इजराइल से
(c) जापान से
(d) सउदी अरब से
106. 18 वां दक्षेस (SAARC) सम्मेलन 26-27 नवम्बर, 2014 का आयोजित किया गया था
(a) काबुल में
(b) काठमाण्डु में
(c) कोलम्बो में
(d) नई दिल्ली में
107. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सन् 2014 में ओलावृष्टि से सर्वाधिक दुष्भावित हुआ था?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
108. हाल ही में समाचारों में चर्चित पत्रिका चार्ली हेब्डो प्रकाशित होती है
(a) जर ्मनी से
(b) डेनमार्क से
(c) ऑस्ट्रलिया से
(d) फ्रांस से
109. सलमान रशदी का हाल (2015) का उनन्यास है
(a) द इन्चैन्टैस ऑफ फ्रलॉरेंस
(b) टू इयर्स ऐट मन्थ्स टवेन्टी ऐट नाइट्स
(c) शालीमार द क्लाउन
(d) फ्रयूरी
110. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के 69 वें सत्र में न्यूयॉर्क में हिन्दी में उद्बोधन किया
(a) 25 सितम्बर, 2014 को
(b) 26 सितम्बर, 2014 को
(c) 27 सितम्बर, 2014 को
(d) 28 सितम्बर, 2014 को
111. सितम्बर 2014 में भारत यात्र के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सर्वप्रथम गए
(a) अहमदाबाद
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) बैगलुरू
112. निम्नलिखित में से किसको हिन्दी भाषा ‘साहित्य अकादमी’ पुरस्कार वर्ष 2014 के लिये प्रदान किया गया है?
(a) रमेशचन्द्र शाह को
(b) ममता कालिया को
(c) मैत्रयी पुष्पा को
(d) दूधनाथ सिंह को
113.निम्नलिखित गैसों में से किसको अभी हाल ही में सीरिया के गृहयुद्ध में रासयनिक शस्त्र के रूप में प्रयोग किया गया है?
(a) मस्टर्ड गैसे को
(b) क्लोरीन गैस को
(c) मिथाइल आइसोसायनाइड गैस को
(d) सारिन गैस को
114. निम्नलिखित देशों में से किस देश में फीफा (थ्प्थ्।) विश्व कप मैच 2014 में खोले गये थे?
(a) जर्मनी में
(b) नीदरलैंड में
(c) ब्राजील में
(d) स्पेन में
115.सं.रा.अमेरिका ने चार देशों को ‘द्रोन’बेचने की स्वीकृतिक दे दी है निम्न्लिखित देशों में से कौन उन देशों की सूची में नही है?
(a) मलेशिया
(b) जापान
(c) सिंगापुर
(d) संयुक्त अरब अमीरात
116. अग्नि- 5 मिसाइल के विषय में निम्नलिखित तथ्यों में से कौन सही नहीं है?
(a) इसे कही से भी प्रक्षेपित किया जा सकती है
(b) इसकी प्रक्षेपण श्रेणी 500 'km तक की है।
(c) यह दुश्मनों के राडार की पहुंच से बाहर रहेगी।
(d) यह पूर्णत: स्वदेशी नहीं है
117.निम्नलिखित में से किसने चीन को चेतावनी दी है कि वह वियतनाम एवं फिलीपींस जैसे छोटे देशों को सागर सम्बन्धी मुद्दों पर धमकी न दे?
(a) ब्लाडीमिर पुतिन न े
(b) डेविड केमरून ने
(c) बराक ओबामा ने
(d) एजिला मर्केल
118. ‘आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक’ राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित तथा हस्ताक्षरित किय गया
(a) मार्च, 2014 में
(b) फरवरी, 2014 में
(c) जनवरी, 2014 में
(d) अप्रैल, 2014 में
119. 2015 के लिये निम्नलिखित में से किसे दक्षेस (सार्क) क्षेत्र की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में चयनित किया गया है?
(a) लुम्बिनी (नेपाल) को
(b) बामियान (अफगानिस्तान) को
(c) सारनाथ (भारत) को
(d) ढाका (बाग्ंलादेश) को
120. निम्नलिखित राज्य में से किस राज्य ने सांसद आदर्श ग्राम योजना से संकेत लेकर विधायक आदर्श ग्राम योजना प्रारम्भ की है?
(a) गुजरात ने
(b) हरियाणा ने
(c) मध्य प्रदेश ने
(d) राजस्थान ने
