top of page
UPPSC Pre Paper 2015

41. लखनऊ में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया था ?

(a) जीनत महल

(b) नाना साहेब

(c) हजरत महल

(d) तात्या टोपे

42. ‘लोकहितवादी’ उपनाम से किसे जाना जाता था?

(a) गोपालहरि देशमुख को

(b) महादेव गोविन्द रानाडे को

(c) ज्योतिबा फूले को

(d) बाल गंगाधर तिलक को

43. ‘कामागाटामारू क्या था?

(a) औद्योगिक केन्द्र

(b) एक बन्दरगाह

(c) एक जहाज

(d) सेना की एक टुकड़ी

44. 1946 के ‘कैबिन्ट मिशन’ का नेतृत्व किया गया था

(a) सर पेथिक लॉरेंस द्वारा

(b) लॉर्ड लिननिथगो द्वारा

(c) लॉर्ड वावेली द्वारा

(d) सर जॉन साइमन द्वारा

45. 1924 का बंगाल का ‘तारकेश्वर आन्दोलन’ निम्न में से किसके विरूद्ध था?

(a) मंदिरो में भ्रष्टाचार

(b) हिंसा

(c) राजनैतिक नेताओं की गिरफ्रतारी

(d) साम्प्रदायिकता

46. वर्ष 1929 में किये गये ‘दीपावली घोषणापत्र का संबंध था।

(a) साम्प्रदायिक समस्या से

(b) डोमिनियम स्टेटस से

(c) श्रमिक नेताओं से

(d) अस्पृश्यता से

47. गांधीजी को वन मैन बाऊंडरी फोर्स’ कहकर किसने सम्बोधित किया?

(a) चर्चिल ने

(b) एटली ने

(c) माउण्टबैटन ने

(d) साइमन ने

48. निम्नलिखित में से कौन सा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 से सम्बन्धित है?

(a) लिलि थॉमस बनाम भारत संघ

(b) नन्दिनी सुन्दर बनाम छतीसगढ़ राज्य

(c) नमित शर्मा बनाम भारत संघ

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

49. निम्न में से कौन भारतीय संविधान के अन्तर्गत मौलिक कर्त्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?

(a) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना।

(b) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझना और उसका परिक्षण करना।

(c) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना।

(d) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखना एंव हिंसा से दूर रहना।

50. संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय

(b) संसद

(c) राज्य विधान मण्डल

(d) क्षेत्रीय परिषदें

51. भारत के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में यदि उप.राष्ट्रपति उपलब्ध नहीं है,तो राष्ट्रपति की तरह निम्नलिखित में से कौन कार्य कर सकता है?

(a) भारत के प्रधान न्यायधीश

(b) प्रधानमंत्री

(c) लोकसभा के अध्यक्ष

(d) भारत में माहन्यायवादी

52. निम्न पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिएः

कथन (A): राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष वह व्यक्ति होता है। जो भारत का मुख्य न्यायाधीश रह चुका हो।

कारण (R): उक्त आयोग का अध्यक्ष का कार्याकाल 5 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयुपर्यन्त पर (जो भी पहले हो) धारित करता है।

कूट:

(a) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(b) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

(c) (A) तथा (R) दोनों सही है

(d) (A) तथा (R) दोनों गलत है।

53. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिएः

कथन (A): राज्य वित आयोग एक सवैधानिक निकाय है

कारण (R): संघीय वित्त आयोग पंचायतों को वित्तीय सहायता देने के लिए संस्तुति नहीं कर सकता।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही है (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है

54. संविधान का निम्न अनुच्छेदों में से कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोक सभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा वह उसका प्रयोग करेगा?

(a) अनुच्छेद 99

(b) अनुच्छेद 103

(c) अनुच्छेद 100

(d) अनुच्छेद 102

55. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस रिट को जारी कर सकता है?

(a) परमादेश

(b) अधिकार.पृच्छा

(c) बन्दी.प्रत्यक्षीकरण

(d) प्रतिषेध

56. निम्नलिखित वक्तयों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिएः

कथन (A): भारत में लिखित संविधान है।

कारण (R): शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों को विकास क्षेत्रीय आकाक्षाओं का संकेतक है।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(b) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

57. अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) लोकसभा स्पीकर द्वारा

(c) प्रधान मंत्री द्वारा

(d) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा

58. संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त है, भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं

(a) विधि के समक्ष समानता

(b) विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(c) जीवन तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का रक्षण धर्माचरण की स्वतंत्रता

(d) धर्माचरण की स्वतंत्रता

59. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिएः

कथन (A): राज्य निर्वाचन आयोग एक सवैधानिक प्राधिकरण है।

कारण (R): ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वचन पर भारत के निर्वच्न आयोग का निरीक्षण रहता है।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(b) (A) और (R) दोनों सही है किन्तु (R), (A) सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

(d) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

60. भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(a) अनुच्छेद.53

(b) अनुच्छेद.61

(c) अनुच्छेद.74

(d) अनुच्छेद.13

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page