top of page
UPPSC Pre Paper 2019

21. सुपोषण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. यह जल निकाय के पोषक तत्व संवर्धन की घटना है।

2. यह जल में घुलित ऑक्सीजन को कम करता है।

नीचे दिए हुए कूट में से सही उत्तर चुनिए :

कूट:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

22. मानव गतिविधियों से परिवर्तित पर्यावरण कहलाता है

(a) नैसर्गिक पर्यावरण

(b) एन्थ्रोपोजेनिक पर्यावरण

(c) शहरी पर्यावरण

(d) आधुनिक पर्यावरण

23. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सत्य नहीं है?

(a) भमध्यरेखा से ध्रुवों की ओर जाति विविधता में वृद्धि होती है।

(b) उष्णकटिबंध, शीतोष्ण क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक जातियों को आश्रय देते हैं।

(c) विशालतम जैवविविधता अमेजनी वर्षा वनों में पायी जाती हैं।

(d) जातिविविधता शीतोष्ण क्षेत्रों से ध्रुवों की ओर घटती जाती है।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा वायुप्रदूषण के जैविक सूचक का प्रसिद्ध उदाहरण है?

(a) लाइकेन्स

(b) मेथिल मरक्यरि

(c) गुलाब का पौधा

(d) सूरजमुखी का पुष्य

25. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) अलवणीकरण - समुद्रीजल

(b) प्रतिलोम परासरण - पेयजल

(c) विकृतीकरण - प्रोटीन

(d) पास्तुरीकरण - चाय

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शाकनाशक का उदाहरण है?

(a) सोडियम क्लोरेट

(b) पोटैशियम परमैंगनेट

(c) ब्लीचिंग पाउडर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

27. गैस, जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है

(a) नाइट्रोजन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) कार्बन मोनोऑक्साइड

(d) मिथेन

28. अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन (आइ. एस. ए.) का सचिवालय वर्तमान में निम्नलिखित किस स्थान पर स्थित है?

(a) पेरिस

(b) नई दिल्ली

(c) गुरुग्राम

(d) न्यूयॉर्क

29. सौ प्रतिशत सौर ऊर्जा पर चलनेवाला भारतवर्ष का पहला केन्द्र शासित प्रदेश है

(a) अण्डमान-निकोबार

(b) चंडीगढ़

(c) दीव

(d) पुडुचेरी

30. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A) : मानव विकास सूचकांक (एच डी आई) एवं सतत् विकास लक्ष्यों (एस डी जी) पर आधारित भारतीय राज्यों की वरीयता में धनात्मक संबंध हैं।

कारण (R) : एस डी जी लक्ष्यों के आधारभूत आयाम शिक्षा एवं स्वास्थ्य से घनिष्ठता के साथ अंतर्संबंधित है।

नीचे दिए हए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R) कथन (A) की सही व्याख्या है

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है

(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है

31. बहुआयामी निर्धनता सूचकांक में सम्मिलित होता है :

i. स्वास्थ्य

ii. शिक्षा

iii. जीवन-स्तर

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

कूट:

(a) केवल सही है

(b) केवल i और iii सही हैं

(c) केवल i और ii सही हैं

(d) i, ii और iii सही हैं

32. निम्नलिखित घटनाओं को उनके प्रारंभ के कालानुक्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

I. वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम

II. जैव विविधता अधिनियम

III. प्रोजेक्ट टाइगर

IV. प्रोजेक्ट हाथी

कूट:

(a) I, II, III, IV

(b) I, III, IV, II

(c) II, III, IV, I

(d) II, III, I, IV

33. नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) के अंतर्गत कितने दिनों के भीतर जन्म तथा मृत्यु की घटना को भारत में रजिस्ट्रेशन कराना कानूनी रूप से अनिवार्य होता है?

(a) 15 दिन

(b) 21 दिन

(c) 26 दिन

(d) 30 दिन

34. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS)-5 सम्मिलित नहीं करता है

(a) उच्च रक्त-चाप

(b) मधुमेह

(c) एच. आई. वी. परीक्षण

(d) मृत्यु का पंजीकरण

35. पर्यावरणीय कुजनेट्स चक्र पर्यावरणीय क्षति एवं प्रति सीडी पी के मध्य संबंध दर्शाता है। इस पर्यावरणीय कजनेट्स बक्र का आकार किस प्रकार का होता है?

(a) उल्टा यू’ आकार

(b) उल्टा वी. आकार

(c) उल्टा एल आकार

(d) इनमें से कोई नहीं

36. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A) : सतत् विकास मानव समाज के कल्याण हेत महत्वपूर्ण है।

कारण (R) : सतत् विकास से अभिप्राय ऐसे विकास से है जो भावी पीढ़ियों की जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किये बिना वर्तमान समय की आवश्यकता पूरी करें।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

कूट:

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है

(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है

(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

7. निम्नलिखित में से किस प्रत्यक्ष लाभ योजना को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना माना गया है?

(a) मनरेगा (MGNREGA)

(b) पहल (PAHAL)

(c) एन. एस. ए. पी. (NSAP)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

38. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सही है/हैं?

I. यह 75 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी जनसंख्या को आच्छादित करेगी।

II. महिलाओं और बच्चों को पोषण संबंधी सहायता पर विशेष ध्यान देना।

III. 18 वर्ष आयु से अधिक की सबसे बड़ी महिला परिवार की मुखिया होगी।

नीचे दिए हए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

(a) I और II सही हैं

(b) II और III सही हैं

(c) I, II और III सही हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

39. भारत में पट्टेदारी सुधार के उपायों के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. लगान का विनियमन

2. अवधि की सुरक्षा

3. पट्टेदारी पर स्वामित्व की घोषणा

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

40. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

I. सार्वजनिक उपयोगिता संसाधन प्रदान करना

II. सामाजिक और आर्थिक उपरि पूँजी का निर्माण

III. संतुलित क्षेत्रीय और क्षेत्रकीय विकास सुनिश्चित करना

IV. समतावादी लक्ष्यों को आगे बढ़ाना

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

(a) I, II और III सही हैं

(b) II, III और IV सही हैं

(c) I, II, III और IV सही हैं

(d) I, III और IV सही हैं

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page