top of page
UPPSC Pre Paper 2022

41. नीचे दो कथन दिये गये हैं जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A) : विश्व में चिली ताँबे का प्रमुख उत्पादक है।

कारण (R) : उत्तरी चिली का एंडिज क्षेत्र पोर्फिरी ताँबा के विशालतम निक्षेप से सम्पन्न है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :

कूट:

(a) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

(b) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है

(c) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(d) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

42. ‘निर्धनता को एक सामाजिक समस्या माना गया है’ जो कि लन्दन में निर्धनता पर किये गये एक शोध सर्वेक्षण का परिणाम है। इस शोध के शोधार्थी कौन थे?

(a) सर हेनरी मेन

(b) हेनरी जार्ज

(c) किंग्सले डेविस

(d) चार्ल्स बूथ

43. निम्नलिखित में से किसने चिन्तामणि भट्ट द्वारा रचित संस्कृत ग्रन्थ ‘शुक सप्तति’ का फारसी में अनुवाद कर उसका नाम ‘तुतिनामा’ रखा?

(a) ख्वाज़ा ज़िया-उद्दीन नख्शबि

(b) अब्दुर रज़्जाक

(c) शिहाबुद्दीन-अल-उमरि

(d) अमीर खुसरो

44. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (योजना/कार्यक्रम)

सूची-II (प्रारम्भ वर्ष)

A. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

1. 1995

B. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम

2. 2005

C. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

3. 2001

D. सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना

4. 1999

कूट :

A B C D

(a) 4 2 1 3

(b) 2 1 4 3

(c) 2 4 1 3

(d) 1 2 3 4

45. निम्नलिखित में से किस स्थान पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) परम्परागत औषधी का वैश्विक केन्द्र स्थापित करने जा रहा है?

(a) जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)

(b) जाफना (श्रीलंका)

(c) हरिद्वार (भारत)

(d) जामनगर (भारत)

46. प्रकाश रासायनिक धुंध में सदैव होता है

(a) फास्फोरस

(b) ओज़ोन

(c) मीथेन

(d) एल्यूमीनियम आयन

47. लता मंगेशकर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. लन्दन के रायल एल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति देने वाली वह प्रथम भारतीय कलाकार थी।

2. अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर उनका प्रथम कार्यक्रम लन्दन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में हुआ था।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :

कूट:

(a) न तो 1 न ही 2

(b) 1 तथा 2 दोनों

(c) केवल 2

(d) केवल 1

48. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर इराक में सुन्नी त्रिकोण का भाग नहीं है?

(a) टिकरिता

(b) रमादी

(c) बसरा

(d) बगदाद

49. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A) : 73वाँ संविधान संशोधन भारत के स्थानीय शासन के इतिहास में एक आधार स्तम्भ के रूप में माना जाता है।

कारण (R) : 73 वें संविधान संशोधन ने पंचायतों को अति अपेक्षित संविधानिक दर्जा प्रदान किया।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।

कूट:

(a) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

(b) (a) सही है, परन्तु (R) गलत है

(c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

50. अप्रैल 2022 में कोपनहेगन में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाइ तैराकी स्पर्धा में भारत के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) सन्दीप सेजवाल

(b) सजन प्रकाश

(c) श्री हरि नटराज

(d) साक्षी बालकृष्णनन

51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाँध उत्तर प्रदेश में नहीं है?

(a) बदुआ

(b) अडवा

(c) बघेलखण्ड

(d) अहरौरा

52. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

एल्यूमीनियम संयन्त्रक – अवस्थिति

(a) मद्रास एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (MALCO) – चेन्नई

(b) भारत एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (BALCO) – कोरबा

(c) हिन्दुस्तान एल्यूमीनियम कार्पोरेशन लिमिटेड (HINDALCO) – रेनुकूट

(d) इंडियन एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (INDAL) – हीराकुड

53. निम्नलिखित राजनैतिक दलों पर विचार कीजिये और उन्हें उनकी स्थापना के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये।

I. बहुजन समाज पार्टी

II. समाजवादी पार्टी

III. तेलुगू देशम पार्टी

IV. आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।

कूट :

(a) III, I, II, IV

(b) II, I, III, IV

(c) III, II, I, IV

(d) I, II, III, IV

54. निम्नलिखित में से अशोक का कौन-सा शिला लेख धार्मिक संश्लेषण (समन्वय) के बारे में कहता है?

(a) ग्यारहवाँ शिला लेख

(b) बारहवाँ शिला लेख

(c) तेरहवाँ शिला लेख

(d) द्वितीय शिला लेख

55. भारत के नियन्त्रक महालेखा परीक्षक का आडिट रिपोर्ट का परीक्षण करती है

(a) लोक लेखा समिति

(b) लोक उपक्रम समिति

(c) प्राक्कलन समिति

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है?

(a) बहराइच

(b) लखीमपुर खीरी

(c) पीलीभीत

(d) सीतापुर

57. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के का नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।


सूची-I (केन्द्र)

सूची-II (उद्योग)

A. ओसाका

1. सिगार

B. डेट्रॉयट

2. पोत निर्माण

C. क्यूबा

3. सूती वस्त्र

D. सैंट पिट्सबर्ग

4. मोटर वाहन

कूट :

A B C D

(a) 2 1 4 3

(b) 4 3 2 1

(c) 1 2 3 4

(d) 3 4 1 2

58. सूची-I को सूची- II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कट से सही उत्तर का चयन कीजिये।

सूची-I (सतत् विकास लक्ष्य (SDG))

सूची-II (सम्बंधित है)

A. SDG 10

1. जलवायु परिवर्तन

B. SDG 13

2. भूमि पर जीवन

C. SDG 14

3. असमानताओं से कमी

D.SDG 15

4. जल के नीचे जीवन

कूट :

A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 2 3 1 4

(c) 3 2 4 1

(d) 3 1 4 2

59. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नलिखित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये।

1. रणथम्बौर

2. गुजरात

3. वारंगल

4. चित्तौड़

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :

कूट :

(a) 1, 3, 2, 4

(b) 3, 4, 1, 2

(c) 2, 1, 4, 3

(d) 4, 2, 3, 1

60. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ जैव-निम्नीकरणीय है?

(a) काँच की बोतल

(b) प्लास्टिक के कप

(c) एल्यूमीनियम फॉइल

(d) ऊन

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page