63 rd BPSC (Pre) 2018
81. सिन्धु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?
(a) पक्की ईंट से बनी इमारत
(b) प्रथम असली मेहराब
(c) पूजा-स्थल
(d) कला और वास्तुकला
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (a)
82. मेगस्थनीज दूत था ।
(a) सेल्यूकस का
(b) सिकन्दर का
(c) डेरियस का
(d) यूनानियों का
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (a)
83. कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?
(a) आर्थिक सम्बन ्ध
(b) शासनकला के सिद्धान्त और अभ्यास
(c) विदेश नीति
(d) धन संचय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (b)
84. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?
(a) जैन
(b) हिन्दू
(c) पारसी
(d) बौद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
85. अशोक के ‘धम्म' का मूल सन्देश क्या है?
(a) राजा के प्रति वफादारी
(b) शान्ति एवं अहिंसा
(c) बड़ों का सम्मान
(d) धार्मिक सहनशीलता
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (e)
86. मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।
(a) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
(b) अशोक के शिलालेखों में
(c) पुराणों में
(d) मेगस्थनीज की पुस्तक इण्डिका में
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (d)
87. प्रसिद्ध चीनी यात्री फाह्यान ने किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की?
(a) चन्द्रगुप्त I
(b) चन्द्रगुप्त II
(c) रामगुप्त
(d) श्रीगुप्त
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
88. चोल काल किसके लिए प्रसिद्ध था?
(a) ग्राम पंचायत
(b) राष्ट्रकूट राजवंश के साथ युद्ध
(c) श्रीलंका के साथ व्यापार
(d) तमिल संस्कृति की उन्नति
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (a)
89. दक्षिण भारत के मन्दिरों के आकर्षक द्वार क्या कहलाते हैं?
(a) शिखर
(b) गोपुरम
(c) देवालय
(d) मण्डप
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
90. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता है?
(a) बीजापुर
(b) गोलकुण्डा
(c) हम्पी
(d) बड़ौदा
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
91. वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था, जिसने शासन के सिद्धान्त को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धान्त के समान प्रतिपादित किया था?
(a) ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक अधिक
Ans (c)
92. भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 12वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 14वीं शताब्दी
(d) 15वीं शताब्दी
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (a)
93. यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
94. भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी का गठन हुआ?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) हुमायूँ
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
95. निम्न में से किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?
(a) सिन्ध
(b) ग्वालियर
(c) अवध
(d) सतारा
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
96. गाँधीजी के नमक सत्याग्रह का एकमात्र उद्देश्य क्या था?
(a) नमक कानून को निरस्त करना
(b) सरकार की सत्ता की कटौती
(c) आम लोगों के लिए आर्थिक राहत
(d) भारत के लिए पूर्ण स्वराज'
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (e)
97. वर्ष 1921 का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था?
(a) असम
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) बंगाल
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
98. भारत में स्वदेशी आन्दोलन किस दौरान हुआ था ?
(a) गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(b) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आन्दोलन
(c) रौलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(d) असहयोग आन्दोलन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (b)
99. बिहार प्रोविन्शियल किसान सभा का गठन कब हुआ?
(a) वर्ष 1929
(b) वर्ष 1930
(c) वर्ष 1931
(d) वर्ष 1932
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (a)
100. किस अधिनियम के तहत बिहार एक अलग राज्य बना?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक।
Ans. (a)
