top of page
< Back

63 rd BPSC (Pre) 2018

141. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य रबड़ के उत्पादन में अग्रणी है?  

(a) तमिलनाडु  

(b) केरल  

(c) कर्नाटक 

(d) आन्ध्र प्रदेश  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

142. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 जोड़ता है।  

(a) कोट्टापुरम को कोल्लम से  

(b) 'सादिया को धुबरी से  

(c) हल्दिया को इलाहाबाद से  

(d) हल्दिया को कोलकाता से  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

Ans (c)  

143. राजस्थान राज्य की खेतड़ी बेल्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?  

(a) ताँबा खनन 

(b) सोना खनन  

(c) अभ्रक खनन  

(d) लौह-अयस्क खनन  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (a)  

144. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?  

(a) सोन 

(b) पुनपुन  

(c) सकरी  

(d) बालन  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

145. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?  

(a) Cwg 

(b) Aw  

(c) CAw 

(d) CBw  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (a)  

146. मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा चम्पारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकांशतः पाई जाती है?  

(a) काली मिट्टी  

(b) नवीन जलोढ़क  

(c) प्राचीन जलोढ़क  

(d) लाल मिट्टी  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (b)  

147. बिहार का सर्वाधिक जूट उत्पादक जिला है।  

(a) सीवान 

(b) गया  

(c) वैशाली 

(d) पूर्णिया  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

148. त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?  

(a) कोसी 

(b) सोन  

(c) गण्डक 

(d) कमला  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (c)  

149. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?  

(a) मनेर 

(b) राजगीर  

(c) पावापुरी 

(d) जालान फोर्ट  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (c)  

150. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?  

(a) तांबा  

(b) चूना पत्थर  

(c) लीथियम  

(d) बॉक्साइट  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page