BPSC (Pre) 1995
101. प्रतिवर्ष 5 लाख भारतीय एक रोग से मरते हैं। इसकी पहचान करें:
(a) एन्सेफेलाइटिस
(b) एड्स
(c) कैंसर
(d) क्षय रोग
उत्तर (d)
102. निम्नलिखित देशों में से किसे मानवाधिकारों के गम्भीर उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) तुर्की
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
गणित
103. 180 सीढ़ियों वाला एक मीनार पर चढ़ते समय, एक पुरुष 30 सीढ़ियों को चढ़ने के पश्चात् 2 मिनट विश्राम करता है। मीनार के ऊपर पहुंचने तक उसने कितनी देर विश्राम किया?
(a) 30 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 9 मिनट
उत्तर (c)
104. लकड़ी के एक ब्लॉक का माप 5 × 10 × 20 से. मी. है। कम-से-कम माप वाला लकड़ी का एक ठोस घनत्व बनाने के लिए ऐसे कितने सम्पूर्ण ब्लॉकों की आवश्यकता होगी?
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 16
उत्तर (d)
105. यदि एक कुएँ को दस श्रमिक 4 दिनों में खोद लेते हैं, तो इसी कुएँ को आधे दिन में खोदने के लिए कितने श्रमिकों की आवश्यकता होगी?
(a) 5
(b) 40
(c) 60
(d) 80
उत्तर (d)
106. एक इंजन जिसके पहिए की परिधि मीटर है, 9 सेकेण्ड में 7 चक्कर लगता है तो गाड़ी की गति किमी. प्रति घंटा में होगी:
(a) 15
(b) 20
(c) 30
(d) 35
उत्तर (b)
107. एक नगर की जनसंख्या में 4% वार्षिक दर से वृद्धि होती है और शरणार्थियों के कारण 1% वार्षिक दर से अतिरिक्त वृद्धि होती है तो दो वर्ष पश्चात् जनसंख्या में वृद्धि होगीः
(a) 10%
(b) 10.25%
(c) 10.50%
(d) 10.75%
उत्तर (c)
108. यदि किसी कोड में 'DECIDE' के स्थान पर '453945' लिखा गया हो, तो उसी कोड में 'DECIDE' के स्थान पर लिखा जायेगा।
(a) 94521
(b) 49521
(c) 12945
(d) 49251
उत्तर (c)
109. यदि 10 अध्यापकों की वार्षिक औसत आय 25,000 रु. हो और दो अध्यापकों की प्रत्येक की वार्षिक आय 20,000 रु. हो, तो शेष अध्यापकों की वार्षिक औसत आय होगी।
(a) 26,250 रु.
(b) 25,500 रु.
(c) 23,200 रु.
(d) 2,200 रु.
उत्तर (a)
110. एक रेलगाड़ी 'X' किसी स्थान से 50 किमी. प्रति घंटा की चाल से चलती है। उसी स्थान से एक घंटे के बाद दूसरी रेलगाड़ी 'Y' 70 किमी. प्रति घंटा की चाल से चलती है। कितने समय उपरान्त Y रेलगाड़ी x रेलगाड़ी को पार कर लेगी?
(a) 3 घंटे
(b) घंटे
(c) घंटे
(d) घंटे
उत्तर (c)
111. यदि Y का X% Z का Y% हो, तो Z बराबर होगा:
(a) 3
(b) 4
(c) 3 / 100
(d) 4 / 100
उत्तर (a)
112. एक वर्ग परीक्षा में ‘X’ ‘Y’ को निम्नांकित अंक मिले हैं
विषय | X | Y | कुल अंक |
अंग्रेजी | 84 | 92 | 100 |
हिन्दी | 80 | 79 | 100 |
गणित | 90 | 88 | 100 |
इतिहास | 69 | 60 | 100 |
किसको अधिक अंक मिले हैं और कितने:
(a) X को 1% अधिक अंक मिले हैं।
(b) X का 2% अधिक अंक मिले हैं।
(c) Y को 1% अधिक अंक मिले हैं।
(d) Y को 2% अधिक अंक मिले हैं।
उत्तर (a)
बिहार
113. छोटानागपुर पठार:
(a) एक अग्रगंभीर है।
(b) एक गर्त है।
(c) एक पदस्थली है।
(d) एक समप्राय भूमि है।
उत्तर (d)
114. बिहार में पहली चीनी मिल स्थिापित हुई:
(a) मरहौरा में
(b) बेतिया में
(c) मोतिहारी में
(d) पटना में
उत्तर (b)
115. देश में कच्चे ताँबे के उत्पादन में बिहार का क्या स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर (b)
116. बिहार का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है:
(a) 170 लाख वर्ग किमी. लगभग
(b) 172 लाख वर्ग किमी. लगभग
(c) 174 लाख वर्ग किमी. लगभग
(d) 178 लाख वर्ग किमी. लगभग
उत्तर (c)
117. निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा से मिलती है:
1. गंडक
2. सोन
3. घाघरा
4. पुनपुन
अपने उत्तर का चयन निम्नांकित कूटों से करें:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4
(c) 1, 3, 4
(d) 2, 4
उत्तर (b)
118. संसार का सर्वोत्तम खनिज (अभ्रक) प्राप्त होता है।
1. धनबाद से
2. हजारीबाग से
3. झरिया से
4. कुल्टी से
निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 2 एवं 4
उत्तर (b)
119. नीचे दो वक्तव्य दिये गये है जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है, दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
कथन (A): दक्षिणी बिहार उत्तरी बिहार की अपेक्षा विकसित है।
कारण (R): दक्षिणी बिहार में उद्योगों का विकास हुआ है।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है?
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है।
(b) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R नहीं करता है।
(c) A सत्य है, परन्तु R असत्य है।
(d) A असत्य है, परन्तु R सत्य है।
उत्तर (d)
120. बिहार की सिंचाई क्षमता अंततः कितनी है?
(a) 89.20 लाख हेक्टेयर
(b) 90.30 लाख हेक्टेयर
(c) 91.64 लाख हेक्टेयर
(d) 92.11 लाख हेक्टेयर
उत्तर (a)