BPSC (Pre) 1995
121. बिहार की शस्य गहनता कितनी है?
(a) 108%
(b) 118%
(c) 128%
(d) 138%
उत्तर (c)
122. बिहार में कृषि का स्वरूप क्या है?
1. जीवनदायी
2. व्यावसायिक
3. निर्यातोन्मुखी
4. आत्म निर् भर
निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर चुनें:
(a) केवल 1
(b) 2 एवं 3
(c) केवल 2
(d) केवल 4
उत्तर (a)
123. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ:
(a) 1930 में
(b) 1931 में
(c) 1934 में
(d) 1939 में
उत्तर (c)
विविध
124. किस वर्ष ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन’ की स्थापना हुई:
(a) 1920
(b) 1924
(c) 1928
(d) 1930
उत्तर (b)
125. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम बताएँ
(a) सरोजनी नायडू
(b) पंडित रमाबाई
(c) अरुणा आसफ अली
(d) एनी बेसेन्ट
उत्तर (d)
126. न्यूजीलैण्ड में पाया जाने वाला उड्छयनहीन पक्षी है:
(a) शुतुरमुर्ग
(b) एल्बेट्रास
(c) कीवी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर (c)
127. हाल ही में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन का स्थल नोवास्कोसिया स्थित है:
(a) स्वीडन में
(b) फ्रांस में
(c) स्विट्जरलैण्ड में
(d) कनाडा में
उत्तर (d)
128. निम्नलिखित देशों में किसके साथ भारत ने विगत दिनों में एक द्विपक्षीय संधि की है जिसका उद्देश्य निवेश को संरक्षण और प्रोत्साहन प्रदान करना है:
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) इटली
उत्तर (b)
129. समस्त विश्व में चीतों की सर्वाधिक आबादी भारत में है इनकी अनुमानित संख्या है:
(a) 6000
(b) 16000
(c) 60000
(d) 10600
उत्तर (a)
130. विश्व मुक्केबाजी संगठन की हेवीवेट श्रेणी का वर्तमान विजेता है:
(a) ब्रेटहार्ट
(b) शौन माइकेल्स
(c) रिडिक बोब
(d) जार्ज लुइस गॉनजालेख
उत्तर (c)
131. तेल निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अर्विन जोजे अरीएटा
(b) पीटर गिगनाऊ
(c) इदा बागस सद्जाना
(d) डैन एतेल
उत्तर (a)
132. विवादग्रस्त ‘एनरॉन परियोजना’ कहाँ स्थित होगी?
(a) बम्बई
(b) दाभोल
(c) अग्रावली
(d) नानदेड़
उत्तर (b)
133. जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन द्वारा निम्नांकित पुस्तकों में से किसे प्रतिबंधित किया गया है:
(a) मुस्लिम लॉ एण्ड कॉन्स्टीट्यूशन
(b) फरहंगे आसफिया
(c) तहरिक-ए-मुजाहिद्दीन
(d) आतशे चिनार
उत्तर (c)
134. हाल में आयोजित जी.7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?
(a) जीन श्रेटीन
(b) बिल क्लिटन
(c) जॉन मेजर
(d) जैक्स शिराक
उत्तर (a)
135. 1995 में ‘कान्स’ फिल्मोत्सव के न्यायिक मण्डल के अध्यक्ष कौन थे?
(a) क्लिटन ईस्टवुड
(b) कैथेरीन देनेब्यू
(c) जॉ मोरी
(d) शैस स्टोन
उत्तर (a)
136. भारतीय समुद्र शास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, बम्बई से दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किमी. दूर, एक नये 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज क ी है। इस पर्वत का नाम रखा गया है:
(a) कैलाश 2
(b) रमन सागर पर्वत
(c) कन्या सागर पर्वत
(d) बम्बई पर्वत
उत्तर (b)
137. निम्नलिखित देशों में कौन अमेरिकी शस्त्रें का सबसे बड़ा खरीदार है?
(a) इस्राइल
(b) सऊदी अरब
(c) ताइवान
(d) पाकिस्तान
उत्तर (b)
138. दक्षिण अफ्रीका की नई संसद में राष्ट्रीय सभा और सीनेट की क्रमशः शक्ति क्या ह ै?
(a) 400: 80
(b) 410: 90
(c) 420: 90
(d) 400: 90
उत्तर (d)
139. ‘ट्रायम्फ ऑफ दी स्पिरिट’ नामक रचना सम्बन्धी निम्नांकित कथनों में कौन सत्य है?
(a) इसके रचयिता रोमी देवी है।
(b) इसमें कपिलदेव के खेल जीवन का विवरण है।
(c) इसका औपचारिक विवेचन सुप्रसिद्ध चित्रकार एम.एफ. हुसैन के हाथों हुआ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
140. ‘साप्टा’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) साउथ एशिया प्रेफ्रेन्शियल टेªड एग्रीमेन्ट
(b) सार्क प्रेफ्रेन्शियल टेªड एग्रीमेन्ट
(c) साउथ एशिया प्रेफ्रेन्शियल टेªड एजेन्सी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर (a)