BPSC (Pre) 1996
21. संत कबीर के सम्मान में ‘मगहर महोत्सव’ प्रारम्भ किया गया था, वर्ष
(a) 1987 में
(b) 1985 में
(c) 1990 में
(d) 1975 में
उत्तर (c)
22. निम्नलिखित राजवंशों में से किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं है:
(a) कदम्ब
(b) चेर
(c) चोल
(d) पाण्ड्य
उत्तर (a)
23. बुद्ध के जीवन की चार महत्वपूर्ण घटनाओं और उनसे सम्बद्ध चार स्थानों का नीचे उल्लेख है।
सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
| सूची-I |
| सूची.II |
A. | जन्म | 1. | सारनाथ |
B. | ज्ञानप्राप्ति | 2. | बोधगया |
C. | प्रथम प्रवचन | 3. | लुम्बिनी |
D. | निधन | 4. | कुशीनगर |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 2 1 4
(d) इसमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
24. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था:
(a) ईटों का
(b) पत्थर का
(c) लकड़ी का
(d) मिट्टी का
उत्तर (c)
25. ह्नेनसांग की भारत यात्र के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था:
(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) पाटलिपुत्र
(d) कांची
उत्तर (b)
26. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी:
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) अजमेर
(d) लखनौती
उत्तर (a)
27. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(a) जफर खाँ
(b) नुसरत खाँ
(c) अल्प खाँ
(d) उलगू खाँ
उत्तर (a)
28. हुमायुँ द्वारा लड़े गये चार प्रमुख युद्धों का तिथि के अनुसार सही क्रम अंकित करें,
युद्ध स्थलों के नाम नीचे अंकित हैं:
(a) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिन्द
(b) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिन्द
(c) सरहिन्द, देवरा, चौसा, कन्नौज
(d) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिन्द
उत्तर (d)
29. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने शाहजहां के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है?
(a) वी.ए. स्मिथ
(b) जे.एन. सरकार
(c) एन. एल. श्रीवास्तव
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
30. निम्नलिखित में किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (c)
31. रंजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था:
(a) शाह शुजा से
(b) जमा शाह से
(c) दोस्त मोहम्मद से
(d) शेर अली से
उत्तर (a)
32. लार्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था:
(a) पेशवा बाजीराव.II
(b) रघुजी भोंसले
(c) दौलत राव सिंधिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
33. निम्नलिखित में से किसने ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
(a) सर सैयद अहमद खाँ
(b) सर मोहम्मद इकबाल
(c) आगा खान
(d) नवाब सलीमुल्लाह खान
उत्तर (d)
34. निम्नलिखित में कौन आत्मीय सभा के संस्थापक थे?
(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) अरविन्द घोष
उत्तर (a)
35. ब्रह्म समाज की स्थापना हुई थी, वर्ष
(a) 1828 में
(b) 1829 में
(c) 1831 में
(d) 1843 में
उत्तर (a)
36. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है, दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
कथन (A): बारहवीं शताब्दी के अंत तक नालंदा महाविहार का पतन हो गया था।
कारण (R): महाविहार को राजकीय प्रश्रय मिलना बन्द हो गया था।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है।
(b) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R नहीं करता है।
(c) A सत्य है, परन्तु R असत्य है।
(d) A असत्य है, परन्तु R सत्य है।
उत्तर (a)
37. कवि बाण निवासी था:
(a) पाटलिपुत्र का
(b) थानेश्वर का
(c) भोजपुर का
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (b)
38. पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था।
(a) शेरशाह ने
(b) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(c) इव्राहिम लोदी
(d) राजकुमार अजीम ने
उत्तर (a)
39. सत्रहवीं शताब्दी में, बिहार में सोने की खाने कहाँ स्थित थी?
(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) सासाराम
(d) झारखण्ड
उत्तर (b)
40. बिहार में गौ.हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1877
(b) 1882
(c) 1893
(d) 1897
उत्तर (b)