BPSC (Pre) 1996
101. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
(a) BASIC
(b) C
(c) FAST
(d) FORTRAN
उत्तर (c)
गणित
102. यदि 713 ÷ 1.6 से भाज्य हो, तो शेष है:
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
उत्तर (c)
103. निम्नलिखित प्रश्न 1930 में रखा गया, मृत्यु के समय एक मनुष्य की उम्र उसके जन्म के वर्ष का उन्तीसवाँ (1/29) भाग था। यदि मृत्यु के समय उम्र पूर्ण वर्षों में थी, तो वर्ष 1900 में उसकी उम्र क्या थी?
(a) 74 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 44 वर्ष
(d) 54 वर्ष
उत्तर (c)
104. अपनी सामान्य दर के 3/4 से चलने पर, एक मनुष्य को डेढ़ घण्टे का विलम्ब होता है, उसका सामान्य समय है:
(a) 4 घंटे
(b) घंटे
(c) घंटे
(d) 6 घंटे
उत्तर (b)
105. किसी चुनाव में मतदाताओं के 20% ने भाग नहीं लिया। केवल दो प्रत्याशी थे र ाम और श्याम राम को कुल मतों का 42% मिला और उसने श्याम को 400 मतों से पराजित कर दिया, राम को मिले:
(a) 4200 मत
(b) 3800 मत
(c) 3360 मत
(d) 3000 मत
उत्तर (a)
106. किसी धन पर 2 वर्ष की साधारण ब्याज 160 रुपया तथा चक्रवृद्धि ब्याज 164 रु. है, ब्याज की दर है:
(a) 4%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 10%
उत्तर (b)
107. तीन रूढ़ संख्याओं का योग 100 है, उनमें से एक-दूसरे से 36 अधिक है, उच्चतम रूढ़ संख्या है:
(a) 31
(b) 67
(c) 73
(d) 79
उत्तर (b)
108. 3 सेमी., 4 सेमी. और 5 सेमी. भुजाओं वाले तीन घन किसी धातु के बने हैं इनको गलाकर एक नया घन बनाया जाता है नये घन की भुजा है:
(a) 6 सेमी.
(b) सेमी.
(c) सेमी.
(d) 4 सेमी.
उत्तर (a)
109. अनुक्रम 1, 2, 5 .....................677 में लुप्त संख्या है:
(a) 26
(b) 37
(c) 126
(d) 217
उत्तर (a)
110. ग्यारह क्रमागत संख्याओं का योग 220 है, मध्य संख्या हैः
(a) 25
(b) 20
(c) 15
(d) 10
उत्तर (b)
111.
