56-59 BPSC (Pre) 2015
141. सैफ (SAFF) टूर्नामेंट, 2013 का विजेता कौन थाः
(a) भारत
(b) मालदीव
(c) अफगानिस्तान
(d) नेपाल
उत्तर (c)
142. एमनेस्टी इंटरनेशनल एक संगठन है, जो जुड़ा हुआ हैः
(a) महिला अधिकारों के सरंक्षण से
(b) मानव अधिकारों के सरंक्षण से
(c) अस्पृश्यता के उन्मूलन से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (b)
143. खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(a) जमनालाल बजाज पुर स्कार
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) टैगोर पुरस्कार
(d) मूर्तिदेवी पुरस्कार
उत्तर (b)
144. ‘प्रिन्स ऑफ वेल्स कप’ किस खेल से संबंधित है?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबाल
(d) गोल्फ
उत्तर (a)
145. निम्नलिखित समझौतों पर विचार कीजिए:
1. ISLFTA (भारत.श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता)
2. SAFTA (दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र)
3. CECA (भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता)
4. SAPTA (दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार व्यवस्था)
उपर्युक्त समझौतों का सही कालानुक्रमिक क्रम निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 3, 4
उत्तर (b)
146. निम्नलिखित योजनाओं पर विचार कीजिएः
1. ई.ए.एम. (EAS)
2. ट्राईसेम (TRYSEM)
3. जे.आर.वाई. (JRY)
4. आर.एल.ई.जी.पी. (RLEGP)
इन योजनाओं को लागू करने का सही कालानुक्रमिक क्रम है:
(a) 2, 4, 1, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 4, 3, 1
उत्तर (d)
147. स्तम्भ .I के साथ स्तम्भ II को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिएः
| स्तम्भ I |
| स्तम्भ II |
A. | राष्ट्रीय कृषि नीति | 1. | 2004 |
B. | समुद्रीय मत्स्य नीति | 2. | 1978 |
C. | नवीन विदेशी व्यापार नीति | 3. | 2000 |
D. | सातवां वित्तीय आयोग | 4. | 2014 |
कूट:
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 1 4 2 3
(d) 3 1 4 2
उत्तर (d)
148. निम्नलिखित में से कौन सा ‘भारत निर्माण’ का एक अंग नहीं है?
(a) ग्रामीण आवास
(b) ग्रामीण विद्युतीकरण
(c) कृषि-आधारित उद्योग
(d) ग्रामीण टेलीफोन
उत्तर (c)
149. चैम्पीयन्स लीग टी-20, 2014 का विजेता कौन था?
(a) कोलकाता नाइट राइडर्स (भारत)
(b) राजस्थान रॉयल्स (भारत)
(c) सिडनी सिक्सर्स (ऑस्टेªलिया)
(d) चेन्नई स ुपर किंग्स (भारत)
उत्तर (d)
150. 17वें एशियन गेम्स, 2014 में भारत का स्थान क्या था?
(a) आठवां
(b) छठवां
(c) तीसरां
(d) चतुर्थ
उत्तर (a)