65 Th BPSC (Pre) 2019(Held on 15-10-2019)
1. दबाव की इकाई है
(a) किग्रा/सेमी2
(b) किग्रा/सेमी
(c) किलो/मिमी
(d) किलो/सेमी3
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
2. सूर्य का प्रकाश सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचता है
(a) 5 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) 10 मिनट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (e)
3. निम्नलिखित में से कौन एक अदिश राशि है?
(a) बल
(b) दबाव
(c) वेग
(d) त्वरण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
4. निम्नलिखित में से किस मात्रा में इकाई नहीं है?
(a) प्रतिबल
(b) बल
(c) विकृति
(d) दबाव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
5. वायु में ध्वनि तरंग है
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्ध्य
(c) विद्युत चुम्बकीय
(d) ध्रुवीकृत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
6. फारेनहाइट पैमाने में 50°C का मान होता है
(a) 104 डिग्री फ़ारेनहाइट
(b) 122 डिग्री फ़ारेनहाइट
(c) 100 डिग्री फारेनहाइट
(d) 75 डिग्री फारेनहाइट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (b)
7. हर्ट्ज़ में क्या मापा जाता है?
(a) आवृत्ति
(b) ऊर्जा
(c) गर्मी
(d) गुणवत्ता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (a)
8. शरीर का तापमान द्वारा नियंत्रित किया जाता है
(a) मज्जा
(b) थैलेमस
(c) हाइपोथैलेमस
(d) सेरिबैलम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans: (c)
9. विद्युत धारा मापने का उपकरण है
