66 Th BPSC (Pre) 2020(Held on 27-12-2020)
1. मांसपेशियों में दर्द के उपचार में प्रयुक्त विकिरण हैं
(a) इन्फ्रारेड
(b) माइक्रोवेव
(c) यूवी
(d) एक्स-रे
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
2. दो समानांतर प्रतिरोधों वाले परिपथ का कुल प्रतिरोध 1.403 किलो-ओम है। यदि ए क प्रतिरोधक 2.0 किलो-ओम का है, तो दूसरा प्रतिरोधक होगा
(a) 1.403 किलो-ओम
(b) 2.0 किलो-ओम
(c) 3.403 किलो-ओम
(d) 4.70 किलो-ओम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
3. गर्म करने पर, अर्धचालक का प्रतिरोध
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) वही रहता है
(d) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
4. फैराडे स्थिरांक
(a) इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पर निर्भर करता है
(b) इलेक्ट्रोलाइट में पारित विद्युतधारा पर निर्भर करता है
(c) विलायक के आयतन पर निर्भर करता है जिसमें इलेक्ट्रोलाइट घोला जाता है
(d) एक सार्वभौमिक स्थिरांक है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
5. 'प्रकाश-वर्ष' किसकी इकाई है?
(a) समय
(b) गति
(c) दूरी
(d) प्रकाश की तीव्रता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
6. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो निम्न में से क्या नहीं बदलता है?
(a) वेग
(b) तरंग दैर्ध्य
(c) आवृत्ति
(d) अपवर्तक सूचकांक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
7. विद्युत चुम्बकीय तरंगों का वेग है
(a) 3 × 108 ms–1
(b) 3 × 107 ms–1
(c) 3 × 106 ms–1
(d) 3 × 105 ms–1
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
8. चंद्रमा पर अपना पैर रखने वाला पहला व्यक्ति है
(a) लियोनोव
(b) नील आर्मस्ट्रांग
(c) माइकल कॉलिन्स
(d) जेम्स वैन एलेन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक ्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
9. प्लूटोनियम न्यूक्लाइड (94Pu242) के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या है :
(a) 94
(b) 148
(c) 242
(d) 336
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (b)
10. निम्नलिखित में से उच्चतम श्यानता है
(a) पानी
(b) हवा
(c) रक्त
(d) शहद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
11. दूध किसका खराब स्रोत है?
(a) कैल्शियम
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन सी
(d) कार्बोहाइड्रेट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
12.
