66 Th BPSC (Pre) 2020(Held on 27-12-2020)
21. रक्त के थक्के जमने में प्रभावी विटामिन है
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन D
(d) विटामिन K
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (d)
22. मादा सेक्स हार्मोन है-
(a) एस्ट्रोजन
(b) एण्ड्रोजन
(c) इंसुलिन
(d) ऑक्सीटॉसिन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
23. पार्किंसन रोग के उपचार के विकास के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था
(a) आर्वीड कार्लसन
(b) जॉन एफ एंडर्स
(c) रॉबर्ट बी लाफलिन
(d) वाल्टर कोहनो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
24. थायरॉइड ग्रंथि का खराब होना किसकी कमी के कारण होता है?
(a) विटामिन A
(b) कैल्शियम
(c) आयोडीन
(d) लोहा
(e) उपरोक ्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (a)
25. मानव जीभ का कड़वाहट के प्रति संवेदनशील क्षेत्र है
(a) टिप
(b) मध्य भाग
(c) पश्च भाग
(d) किनारे
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
उत्तर : (c)
26. अदरक एक तना है जड़ नहीं क्योंकि
(a) यह खाद्य सामग्री का भंडारण करता है
