top of page
< Back

BPSC (Pre) 2011

भौतिक विज्ञान 

81. सौर विकिरण निम्न में से किस परास में दिखता है?  

(a) 100-400 nm 

(b) 400-700 nm 

(c) 740-10000 nm 

  (d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर (b) 

रसायन विज्ञान 

82. खनिज (मिनरल) क्या है?  

(a) द्रव  

(b) अकार्बनिक ठोस  

(c) गैस 

(d) उपरोक्त सभी  

उत्तर (b) 

83. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न से किसमें मिलता है?  

(a) खनिज यौगिक 

  (b) खनिज मिश्रण  

(c) प्राकृत तत्त्व 

  (d) उपरोक्त में से कोई नहीं  

उत्तर (c) 

84. खाने का नमक (NaCI) किससे बनता है?  

(a) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से  

  (b) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से  

(c) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से  

(d) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से  

उत्तर (b) 

85. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं? 

(a) जिरोफाइट  

(b) हाइड्रोफाइट  

(c) हैलोफाइट 

  (d) सक्यूलेन्ट  

उत्तर (c) 

86. पर्यावरण किससे बनता है? 

(a) जीवीय घटको से  

(b) भू-आकृतिक घटकों से  

(c) अजैव घटकों से  

(d) इन सभी से  

उत्तर (d) 

87. संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है? 

(a) फ्रलोएम टिशु