63 rd BPSC (Pre) 2018
141. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य रबड़ के उत्पादन में अग्रणी है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आन्ध्र प्रदेश
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
142. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 जोड़ता है।
(a) कोट्टापुरम को कोल्लम से
(b) 'सादिया को धुबरी से
(c) हल्दिया को इलाहाबाद से
(d) हल्दिया को कोलकाता से
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans (c)
143. राजस्थान राज्य की खेतड़ी बेल्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा खनन
(b) सोना खनन
(c) अभ्रक खनन
(d) लौह-अयस्क खनन
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (a)
144. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?
(a) सोन
(b) पुनपुन
(c) सकरी
(d) बालन
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
145. क ोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?
(a) Cwg
(b) Aw
(c) CAw
(d) CBw
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (a)
146. मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा चम्पारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकांशतः पाई जाती है?
(a) काली मिट्टी
(b) नवीन जलोढ़क
(c) प्राचीन जलोढ़क
(d) लाल मिट्टी
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
147. बिहार का सर्वाधिक जूट उत्पादक जिला है।
(a) सीवान
(b) गया
(c) वैशाली
(d) पूर्णिया
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (d)
148. त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?
(a) कोसी
(b) सोन
(c) गण्डक
(d) कमला
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
149. जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?
(a) मनेर
(b) राजगीर
(c) पावापुरी
(d) जालान फोर्ट
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (c)
150. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा
(b) चूना पत्थर
(c) लीथियम
(d) बॉक्साइट
(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक
Ans (b)
