top of page
BPSC (Pre) 1995
101. प्रतिवर्ष 5 लाख भारतीय एक रोग से मरते हैं। इसकी पहचान करें:
(a) एन्सेफेलाइटिस
(b) एड्स
(c) कैंसर
(d) क्षय रोग
उत्तर (d)
102. निम्नलिखित देशों में से किसे मानवाधिकारों के गम्भीर उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) तुर्की
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
गणित
103. 180 सीढ़ियों वाला एक मीनार पर चढ़ते समय, एक पुरुष 30 सीढ़ियों को चढ़ने के पश्चात् 2 मिन ट विश्राम करता है। मीनार के ऊपर पहुंचने तक उसने कितनी देर विश्राम किया?
(a) 30 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 9 मिनट
उत्तर (c)
104.
